नन्हें बच्चों द्वारा लोक नृत्य, संगीत प्रस्तुत की गई
दुर्गापुर -विधान नगर स्थित अमरावती केंद्रीय रिजर्व बल प्रांगण में सोमवार की संध्या संस्कार सीआरपीएफ मांटेसरी स्कूल का 41 वां वार्षिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. समारोह में का उद्घाटन ग्रुप केंद्र के डीआईजी विनय कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम के दौरान स्वागत भाषण के पश्चात नन्हें बच्चों द्वारा लोक नृत्य, संगीत प्रस्तुत की गई जिसेमे अभिभावक एवं अतिथिगण आत्म विभोर हो गए. इस दौरान विद्द्यालय में बेहतर प्रदर्शन करने वाले नन्हे छात्रों को डीआईजी विनय कुमार सिंह एवं अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया.
विद्यालय सभी के लिए महत्त्व रखता है
छात्रों को संबोधित करते हुए डीआईजी विनय कुमार सिंह ने विद्यालय के सभी सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि पिछले 41 वर्षों से विद्यालय नन्हे बच्चों को शिक्षा प्रदान कर रहा है. विद्यालय से शिक्षा अर्जित कर देश- विदेशों में अपने कर्म जीवन में व्यस्त पुराने छात्रों को लेकर मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित करना चाहिए. इससे पुराने नए छात्रों को एक दूसरे से मिलने का अच्छा अवसर प्रदान होगा. डीआईजी ने कहा कि विद्यालय का41 वर्ष एवं ग्रुप केंद्र का 50 वर्ष का पूरा होना गर्व की बात है, यह वर्ष काफी महत्त्वपूर्ण है. ग्रुप केंद्र अपने 50 वर्ष बड़ी धूम- धाम से एक साथ मिलकर मनाएगा. विद्यालय सभी के लिए महत्त्व रखता है इसे देख एक अपनापन महसूस होता है. बच्चों द्वारा पेश की गई संगीत को देख अपना बचपन याद आ गया. ऐसे सुंदर कार्यक्रम पेश करने के लिए स्कूल की सभी शिक्षक, छात्र एवं अभिभावक बधाई के पात्र हैं, विद्यालय के सर्वांगीण विकास के लिए हरसंभव सहयोग दिया जाएगा. स्कूल पाचार्य स्मिता सेन गुप्ता ने कहा कि नन्हे बच्चों को भविष्य संवारने के साथ- साथ उन्हें अनुशासन का पथ पर चलने की शिक्षा देना ही विद्यालय का उद्देश्य है. यह नन्हे बच्चे ही देश का भविष्य बन सकते हैं. मौके पर 169 बटालियन के कमांडेंट मनोज कुमार गौतम, यूके सिंह, स्वपन दास सहित जवानों ने सफल भूमिका निभाई