चौपारण प्रखण्ड मुख्यालय से 15 किमी दूरी अग्रवादी प्रवाहित क्षेत्र झारखंड बिहार सीमा से सटे बनिवाटाड़, तेतरिया निवासी शिव कुमार यादव, पिता कमलेश्वर यादव के पुत्र का चयन सीआरपीएफ जवान के रूप में 2013 में हुआ था। वह उड़ीसा के भुवनेश्वर में अभी तैनात है, तथा 10 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक कबड्डी की खेल में चयनित किया गया हैं। कबड्डी के इस खेल में उड़ीसा सीआरपीएफ केंद्र के कुल नौ टीम भाग ले रही है।
कबड्डी खेल में सीआरपीएफ जवान चयनित

Last updated: अक्टूबर 10th, 2022 by