Site icon Monday Morning News Network

नव वर्ष पर मैथन में उमड़ा सैलानियों की भीड़, मैथन बांध पर वाहनों पर रहा प्रतिबंध

कल्याणेश्वरी। नववर्ष के आगमन पर साल का पहला दिन मैथन डैम में सैलानियों का बाढ़ उमड़ पड़ा कोरोना काल का अंदेशा और भीड़ नहीं होने की संशय के बावजूद भी अपेक्षा से अधिक भीड़ रही । हालांकि बीते वर्ष की भाँति इस वर्ष मैथन की वादियों में सैलानियों के लिए बाजार और दुकान की संख्या में भारी कमी हुई है, इसके बावजूद भी नव वर्ष पर सैलानियों की कमी नहीं रही, हालांकि पहले की अपेक्षा पर्यटक बसों की संख्या में कमी आई है किंतु छोटे चार पहिया वाहन और दोपहिया वाहनों की संख्या में भारी वृद्धि हुई है। दूसरी ओर मैथन बांध पर सैलानियों की भ्रमण को सुविधाजनक बनाने के लिए डीवीसी प्रबंधन के निर्देश पर सीआईएसएफ द्वारा डैम के दोनों छोरों पर वेरी गेटवेरीकेट लगाकर किसी भी प्रकार की वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध रहा ।

हालांकि इस दौरान डीवीसी की वाहन, प्रशासनिक अधिकारी, सुरक्षा बल एवं एंबुलेंस वाहनों की आवागमन पर छूट रही। इधर बंगाल क्षेत्र में आसनसोल दुर्गापुर पुलिस की अगुवाई में पर्यटन क्षेत्र में तंबाकू और नशीले पदार्थों की खरीद बिक्री पर कड़ी निगरानी रखी गई, पुलिस द्वारा नौका बिहार कर रहे सैलानियों एवं लाइफ जैकेट पर भी कड़ी नजर रखी गई। सालानपुर पंचायत समिति द्वारा पर्यटकों की सुविधा के लिए जगह-जगह पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था की गई थी।

Last updated: जनवरी 1st, 2021 by Guljar Khan