कतरास । धनबाद कोयलाञ्चल में नव वर्ष का जश्न मनाने का दौर शुरू हो गया है। सुबह से ही लोग विभिन्न पिकनिक स्पॉट में पिकनिक मनाने के लिए जुट गये है। नदी-तालाब में पर्यटक अपना आनंद ले रहे हैं लोग अपने घरों में पूजा-पाठ व ध्यान कर पूरे विश्व में शांति की कामना की, झारखंड के प्रमुख तीर्थ स्थल में शुमार कतरास लिलौरी मंदिर भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। पूजा के लिये लंबी कतार लग गया है।
कतरास पुलिस के कई पदाधिकारी के साथ जवान सुरक्षा में लगे है। यहाँ पिकनिक के लिये पर्यटक दूर दराज पहुँचे है। चिटाही राम राज मंदिर में भी भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है। यहाँ धनबाद सहित पड़ोसी जिलों से भी भक्त यहाँ पूजा के लिये जुट गए है। साथ ही वोटिंग का भी मजा ले रहे है।
Last updated: जनवरी 1st, 2021 by