Site icon Monday Morning News Network

दुआरे सरकार कैम्प में लक्ष्मी भंडार योजना से जुड़ने के लिए उमड़ी महिलाओं की भीड़

सालानपुर। बंगाल सरकार तथा राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पहल पर राज्य भर में दुआरे सरकार योजना के दूसरे चरण में बुधवार सलानपुर ब्लॉक अंतर्गत उत्तर रामपुर जितपुर पंचायत के सामुदायिक केंद्र एवं देन्दुआ ग्राम पंचायत के प्राथमिक विद्यालय परिसर में पहले दिन शिविर का आयोजन किया गया। जहाँ क्षेत्र के हजारों की संख्या में महिलाओं ने लक्ष्मी भंडार योजना फार्म सहित अन्य निःशुल्क सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए फार्म भरा। सलानपुर ब्लॉक तृणमूल कॉंग्रेस महासचिव भोला सिंह ने देन्दुआ पंचायत एवं उत्तरामपुर जीतपुर के शिविर का दौरा कर शिविर में पहुँचे लोगों से जाना कि उन्हें सभी सुविधाएं मुहैया हो रही है या नही। इस दौरान तृणमूल नेता मनोज तिवारी जय प्रकाश सिंह मौजूद रहे।

उत्तरमपुर जीतपुर पंचायत प्रधान तापस चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा दी गई विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए जितपुर पंचायत के आम लोग एवं गृहिणियाँ आगे आ रही है। लक्ष्मी भंडार योजना के तहत हजारोंफार्म बाँटे जा चुके हैं।

इस संदर्भ में देंदुआ पंचायत के उप-प्रधान रंजन दत्ता ने कहा कि कोविड को देखते हुए तथा आम लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सभी गाँवों को अलग अलग तिथि तय किया गया है, जिससे लोगों को ज्यादा सुविधा मील सके।

Last updated: अगस्त 18th, 2021 by Guljar Khan