Site icon Monday Morning News Network

कोरोना महामारी के कारण मंदिरों में भीड़ कम, अपने घरों में ही लोगों ने की पूजा

साहिबगंज। जिले के विभिन्न स्थानों में नवरात्र के पावन व्रत अनुष्ठान पर भी कोरोना वायरस का साया नजर आया। श्रद्धालु अपने -अपने घरों में माता का व्रत, पूजन, अनुष्ठान आदि कर रहे हैं। हालांकि चैती दुर्गा मंदिर में महिलाओं की भीड़ देखी गई, परंतु वो सीमित थी।

जिरवाबाड़ी मंदिर के पुजारी जितेन्द्र पण्डित ने बताया कि क़स्बे के मंदिरों में पहले की भाँति धूम नहीं है। लोग स्वयं जागरूक होकर अपने और पूरे विश्व की शांति की प्रार्थना और इस महामारी से निपटने की प्रार्थना महामाई से कर रहे हैं।

आगे उन्होंने बताया कि नवरात्र के अंत में कन्या भोज के कार्यक्रम को भी सांकेतिक कर दिया गया है। कन्याओं को उनके घर तक उपहार पहुँचाया जा रहा है। लेकिन उन्हें एक साथ बिठाकर खिलाने की परंपरा कोरोनावायरस के कारण सीमित नजर आ रही है। सभी एक दूसरे से दीनदयाल विरद संभारी। हरहु नाथ मम संकट भारी। इस चौपाई का पाठ करने का अनुरोध कर रहे हैं। श्रद्धालुओं से बात करने पर उन्होंने बताया कि कहीं -कहीं पर स्वयं ही किताब लेकर हवन करा दिया गया है।

Last updated: अप्रैल 21st, 2021 by Sanjay Kumar Dheeraj