रानीगंज। लगातार हो रही बारिश की वजह से किसानों को एक बार फिर से समस्या का सामना करना पड़ रहा है, बारिश की वजह से कई इलाका जलमग्न हो उठा है। रानीगंज ब्लॉक अंतर्गत बल्लभपुर ग्राम पंचायत का नूपुर ग्राम में लगभग 150 से 200 बीघा में लगे फसल पानी में डूब गई। जिसकी वजह से किसानों को काफी नुकसान हो रहा है ।
रानीगंज के राजा बांध से 6 किलोमीटर तक गये एक कैनल नूपुर गाँव होते हुए दामोदर नदी में जोर आ गया है।स्थानीय बाशिंदा एवं किसानों सुदीप अधिकारी का कहना है कि जो कैनल बनाए गए हैं। मरम्मत ना होने की वजह से जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो रही है। नूपुर गाँव के किसान उदयपाल असीत गोराई ने बताया कि उनकी जमीन में भिंडी, बरबट्टी, लौकी, खीरा कुम्हड़ा, एवं परवल लगाया गया था, जो अब पूरी तरह से बारिश की वजह से नष्ट हो चुका है। उनकी खेतों में पानी भर चुका है ।अब उनके सामने अगले 3 महीने तक भूखमरी की नौबत आ खड़ी हुई है। बारिश की वजह से उन्हें हजारों रुपए के नुकसान हुए हैं। अभी जो फसल बची हुई है , उसी को बचाने में किसान पानी में डूब कर किसी तरह पानी निकालने में लगे हुए हैं। किसानों ने आरोप लगाया कि प्रशासन को बार-बार जानकारी देने के बावजूद भी समाधान नहीं हुई है। नूपुर गाँव के कृषक सभा के नेता मलय मंडल ने बताया कि नूपुर गाँव से जो कैनल निकाली गई है, उसके मरम्मत को लेकर रानीगंज वीडियो को ज्ञापन भी दिया गया है। साल 2011 के बाद से कैनल की मरम्मत नहीं करवाई गई है ,जिसकी वजह से हर साल बारिश के समय ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है। वीडियो अभीक बनर्जी ने कहा कि कैनल की मरम्मत के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।
एनआरजीएस योजना के तहत कैनल मरम्मत का काम शुरू किया गया है, जिन किसानों का जो नुकसान हुआ है,उसकी सूची एग्रीकल्चर विभाग के अधिकारी द्वारा बनाये जा रहे हैं, उन्हें मुवावज़ा राशि सरकार से मिल सके।
उन्होंने बताया कि दो वर्ष पश्चात इस तरह की स्थिति बनी है,यह भी देखा जा रहा है कि जिन किसानों का फसल बीमा योजना अतर्गत नाम मौजूद है, उन्हें बीमा राशि मिल सके इसके लिए पूरी तरह से चेस्टा की जाएगी, ज्ञात हो कि 45 से 50 कृषको का फसल पानी में डूब कर नष्ट हो रहा है, इस फसल की कीमत लाखों में होगी ।