Site icon Monday Morning News Network

डॉक्टर के क्लीनिक पर अपराधियों ने फैंका बम, दो करोड़ की मांगी थी रंगदारी

मधुपुर शहरके पनाहकोला मोहल्ला स्थित डॉक्टर आरके मुखर्जी के क्लीनिक के मुख्य दरवाजे पर देर शाम 8.30 बजे बाइक सवार अपराधियों ने बम फेंक कर दहशत फैला दिया।

बम का जबरदस्त विस्फोट सुनकर काफी संख्या में लोग जमा हो गए। मोहल्ले वासियों ने बताया एक बाइक पर तीन युवक सवार होकर आए थे। घटना की सूचना मिलते ही मधुपुर पुलिस पहुँची और बम विस्फोट के बाद घटनास्थल पर बिखरे पड़े सुतली और लोहे के टुकड़े को जब्त कर थाना ले गई।

घटना के संबंध में डॉ० आर के मुखर्जी ने बताया कि रात करीब साढ़े आठ बजे वह अपने क्लीनिक में मरीज का इलाज कर दवा लिख रहे थे इसी क्रम में जोरदार विस्फोट हुआ। डॉक्टर मुखर्जी ने बताया कि उनके क्लीनिक के बाहर काफी धुआँ फैला था । आवाज सुनकर काफी संख्या में मोहल्ला वासी जमा हो गए जमा हो गए।

डॉक्टर मुखर्जी ने बताया कि गुरुवार की शाम 5:30 बजे के बाद एक मोबाइल नंबर से फोन करके दो करोड़ रुपये रंगदारी की मांग की जा रही है। इस संबंध में मधुपुर थाना को लिखित शिकायत दी गई है। रंगदारी की मांग करने वाले कहते हैं कि तुम मधुस्थली विद्यापीठ में पढ़ाते हो और क्लीनिक भी चलाते हो इसीलिए तुमको रंगदारी देना होगा। धमकी देते हुए कहा गया कि यह तो अभी बेटा आया है बाप का आना बाकी है। पुलिस घटना के संबंध में छानबीन कर रही है।

Last updated: सितम्बर 4th, 2020 by Ram Jha