शनिवार की शाम अपराधियों ने लोयाबाद शनिचरी हटिया से फिर एक मोटरसाइकिल चोरी कर लिया । अपराधियों ने दो माह के भीतर लोयाबाद थाना क्षेत्र से चार मोटरसाइकिल चोरी कर लिया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बाँसजोड़ा निवासी श्याम सुन्दर पाण्डेय अपनी स्पेलेंडर प्लस मोटरसाइकिल संख्या जे एच 10 ए एम 2270 हटिया के समीप लगाया था जहाँ से अपराधियों ने उसे चुरा लिया । भुक्तभोगी द्वारा घटना की लिखित शिकायत लोयाबाद थाने में की गई है।
भुक्तभोगी ने बताया कि वह शाम करीब पाँच बजे अपनी बाइक खड़ी कर सब्जी खरीदने गया था जब सब्जी खरीद कर वापस लौटा तो देखा कि उसकी मोटर साइकिल गायब है।बताया जाता है कि अपराधियों द्वारा द्वारा लगातार शनीचरी हटीया से मोटरसाइकिल चोरी किया जा रहा है । लगातार मोटरसाइकिल चोरी की घटना से आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।
पुलिस शनिचरी हाट में बाइक चोरी की घटना पर अंकुश नहीं लगा पा रही है। चोर एक दो माह के अंतराल में बाइक चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। लगातार घट रही बाइक चोरी की घटनाओं से लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश देखा जा रहा है।
लोयाबाद थाना क्षेत्र से दो माह के भीतर चोरी गई मोटरसाइकिल
21 जनवरी की रात लोयाबाद रेलवे स्टेशन के समीप निवासी मो० जफीर हुसैन कुरैशी के घर से चोरों ने ग्लैमर मोटरसाइकिल चुरा ली ।
21 दिसंबर को शनीचरी हटीया से बाँसजोड़ा निवासी जलेश्वर महतो की स्पेलेंडर मोटरसाइकिल चोरों ने चोरी कर लिया । 7 दिसंबर को सेन्द्रा निवासी जगपाल सिंह की स्पेलेंडर मोटरसाइकिल अपराधियों ने चोरी कर लिया ।