Site icon Monday Morning News Network

मॉर्निंग वॉक पर गई महिला से अपराधियों ने की एक लाख की चेन छिनतई

धनबाद धनबाद में आए दिन तरह तरह के अपराध की खबरें सामने आ रही हैं, फिर चाहे वो अवैध उत्खनन हो, हत्या, रंगदारी, चोरी, धमकी या फिर हो छिनतई.ताजा मामला हरि नारायण कॉलोनी बरमसिया का है जहाँ सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकली अनिता देवी से दो अपराधियों ने लगभग 1 लाख रुपए की सोने की चेन झपट कर चलते बने। महिला का कहना है कि एक व्यक्ति बहुत देर से उनका पीछा कर रहा था, और मौका देखते ही गले से चेन झपट लिया, तभी बाइक पर सवार उसका दूसरा साथी वहाँ आया और दोनों देखते ही देखते वहाँ से भाग निकले. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है।

Last updated: मई 5th, 2022 by Arun Kumar