कनकनी कोलियरी कार्यालय में मंगलवार की रात हथियारबंद नकाबपोश अपराधियों के एक दल ने धावा बोल कर्मियों का मोबाइल व पैसे लूट लिया। अपराधी करीब 10 से 15 की संख्या में थे । अपराधियों ने कोलियरी कार्यालय के चार ताले तोड़ इस घटना को अंजाम दिया । अपराधियों ने तीन सुरक्षा प्रहरियों के दो मोबाइल सहित दौ सौ रुपये छीन लिए। प्रबंधन द्वारा घटना की लिखित शिकायत लोयाबाद थाने में की गई है ।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि मंगलवार की रात्रि करीब साढ़े बारह बजे अपराधियों के एक दल ने कनकनी कोलियरी कार्यालय में धावा बोल दिया। अपराधी नें गेट का ताला तोड़ अंदर प्रवेश किया और वहाँ ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा प्रहरी सुरेन्द्र चौहान,दामोदर सिंह चौधरी, रामचंद्र महतो को हथियार का भय दिखाकर एक कमरे में बंद कर दिया और सुरेन्द्र से मोबाइल और 50 रुपया, दामोदर से सौ रुपये व रामचंद्र से एक मोबाइल और 50 रुपये छीन लिया । उसके बाद अपराधियों ने अभियंता व सर्वेयर कार्यालय का ताला तोड़ा लेकिन वहाँ उनके हाथ कुछ नहीं लगा।
अपराधियों ने वीटी सेंटर के गैलरी का भी ताला तोड़ वहाँ लूटपाट मचाना चाहते थे परंतु ऐन वक्त पर लोयाबाद पुलिस गश्ती दल के आ जाने के कारण अपराधी वहाँ से भाग खड़े हुए । पुलिस ने अपराधियों का पीछा भी किया परंतु तब तक अपराधी ओबी की पहाडियों की तरफ भाग गए। पुलिस ने कमरे में बंद सुरक्षाप्रहरियों को मुक्त कराया ।
घटना से कर्मी व गार्ड दहशत में है। वहीं दूसरी ओर अपराधियों ने कोलियरी के चार नंबर पीट पर धावा बोल करीब 15 फीट केबल काट लिया ।केबल काटे जाने से पानी सप्लाई ठप पड़ गई है ।काटे गए केबल की कीमत करीब 11 हजार रुपये बताई जा रही है ।
इस संबंध में कोलियरी प्रबंधक संजय कुमार ने कहा कि अपराधियों ने कार्यालय में कर्मियों को बंधक बना मोबाइल व पैसे की छीनतई किया है, अपराधियों द्वारा केबल भी काटा गया है ।
घटना की लिखित शिकायत लोयाबाद थाने में कर दी गई है ।इस संवंध में कोलियरी प्रबंधक संजय कुमार ने बताया कि यहाँ बार-बार चोर आने के कारण अब सीआईएसएफ तैनात करने के लिए पत्र भेजा जाएगा।