सालानपुर। मंगलवार को मवेशी व्यपारी सालानपुर थाना क्षेत्र के कालीपत्थर निवासी समसुल अंसारी के अपहरण कांड मुख्य रूप से 1.सूरज साव (24) मिहिजाम हाड़ी पड़ा, 2. मनीष साव (18) मिहिजाम कृष्णा नगर, 3. कार्तिक धीवर (30) कुशबेदिया घोबिपाड़ा मिहिजाम, 4. अभिषेक दास 20 महिजाम हिल रोड़ समेत उनके सहयोगियों ने संयुक्त रूप से अपराध को अंजाम दिया। जिसके पास से पुलिस ने एक डम्मी रिवाल्वर, लाठी, हाकी स्टिक, चार मोबाइल फोन समेत एक बोलेरो न्यू एसयूवी कार बरामद किया है।
हालांकि बताया जाता की इस गिरोह ने पहले भी कालीपत्थर के एक निजाम नामक मवेशी व्यवसायी का अपहरण लगभग चार माह पहले किया था। सूत्रों की माने तो इस अपहरण कांड में 2 लाख 50 हजार की फिरौती वसूली गयी थी। इस घटना की सन्नाटा इतना गहरा था कि किसी को कानोकान खबर नही हुई, जिसके बाद अपराधियों का मनोबल और भी बढ़ गया और बेलगाम हो गया। कहा जाता है कि एक अन्य मवेशी व्यवसायी को भी दो दिन पहले फोन पर अगवा करने की धमकी दी गई थी, हालांकि वह युवक तो बाख गया किन्तु मंगलवार को समसुल अंसारी अपराधियों के हत्थे चढ़ गया।
कहा जाता है कि उपरोक्त सभी अपराधी कट्टरवादी विचारधारा से ग्रसित है, जिसके निशाने पर अमूमन क्षेत्र के सभी गो-वंस व्यवसायी है। कट्टरवादी सभी अपराधियों के पास से घटना के समय भगवा रंग का गमछा मिला है, भुक्तभोगी के अनुसार अपराधी उन्हें कई आपतिजनक नारा और गली गलौज कर पिटाई कर रहे थे। समसुल अंसारी को अपराधियों ने भर दम पिटाई की जिससे उनके शरीर पर जगह जगह घाव और जख्म के निसान बन गया है। एक गो-वंस व्यसायी ने बताया कि यह कट्टरवादी अपराधियों ने उन सबों से मुनाफा का एक हिस्सा का मांग किया है, जिससे सभी में भय व्याप्त है।
Last updated: अप्रैल 9th, 2025 by