Site icon Monday Morning News Network

होटल मीरा इंटरनेशनल के मालिक को अपराधियों ने गोलियों से भूना,मौत

आसनसोल। आसनसोल शहर के भगत सिंह चौक पर स्थित मशहूर होटल मीरा इंटरनेशनल में शुक्रवार को दो पिस्टल धारी अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए होटल मालिक अरविंद भगत(56) को गोलियों से छलनी कर दिया।

घटना देर संध्या लगभग 7:30 बजे की है जब होटल मालिक अरविंद भगत अपने ही होटल की लॉबी में सोफे पर बैठकर क्लाइंट सुजय भंडारी से बात कर रहें थे,

बताया जाता है कि अपराधियों ने होटल के अंदर प्रवेश कर पानी पीने के बहाने पहले रेकी की फिर पिस्टल निकाल कर अरविंद भगत पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी,

हालांकि अपराधियों ने घटना में किसी और को निशाना नही बनाया, जिससे साफ प्रतीत होता है कि निशाना अरविंद भगत ही था,

अलबत्ता अपने मालिक को बचाने के लिए आगे आये होटल गार्ड पर अपराधियों ने पिस्टल तानकर हट जाने की धमकी दी,

इधर गोलियों की तड़तड़ाहट सुनकर पास ही स्थित होटल के रिसेप्शनिस्ट तथा अन्य होटल कर्मियों ने टेबल ने नीचे छिपकर अपनी जान बचाई,

वही पास बैठे क्लाइंट और एक सहयोगी बाहर की और भागे, कहा जाता है कि अपराधियों ने तब तक गोली चलाई जब तक वे निश्चित नही हो गए की उनकी मौत हो गई है,

वारदात की तस्वीर से यह साफ हो जाता है कि अपराधी निश्चित तौर पर अरविंद भगत की हत्या करने ही पहुँचे थे।

घटना के बाद होटल मालिक अरविंद भगत की तकाल एक स्थानीय अस्पताल पहुचाया गया, जहा से स्थिति नाजुक देखते हुए उन्हें दुर्गापुर रेफर कर दिया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इधर घटना के बाद आसनसोल दुर्गापुर पुलिस ने रेड अलर्ट जारी करते हुए सभी सीमावर्ती क्षेत्रों में पुलिस को अलर्ट कर गहन जांच शुरू कर दी, हालांकि अपराधी फिर भी भागने में सफल रहे।

इधर घटना की सुचना मिलते ही आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नर एन सुधीर निलकांतम एवं अन्य वरीय पुलिस अधिकारी दल बल के साथ मौके पर पहुँचकर घटना स्थल का निरक्षण किया एवं घटना के चश्मदीद से बात कर सीसीटीवी फुटेज को देखा,

पुलिस आयुक्त एन सुधीर निलकांतम ने बताया कि अपराधी 2 की संख्या में थे जिसमें एक ने हेलमेट तथा दूसरे ने मंकी टोपी पहने रखा था, हालांकि उन्होंने प्रथम दृष्टया से घटना को व्यवसाय से जुड़ी होने की संदेह जताया है,

साथ ही उन्होंने अपराधियों द्वारा घटना स्थल की रेकी करने की भी बात कही, घटना स्थल से महज 600 मीटर की दूरी पर साउथ पीपी तथा समीप ही कानून मंत्री मलय घटक के घर होने की सवाल पर पुलिस आयुक्त ने कहा यह एक प्रकार की अपराधियों द्वारा चैलेंज है, मामलें की गहनता से जांच की जा रही है जल्द अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होगी।

वही प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि अपराधियों ने सर पर तिलक लगा रखा था, सूत्रों की माने तो पूरी घटना और अपराध को जमीन व्यवसाय से जोड़कर देखा जा रहा है,

घटना के बाद आसनसोल शहर के व्यवसायीयों में डर और भय का माहौल है, चुकी अपराधियों ने शहर की चाकचौबंद सुरक्षा वाली इलाके में उदंड साहस का परिचय देते हुए घटना को अंजाम दिया है,

साथ ही भारी व्यस्त एवं भीड़भाड़ वाली भगत सिंह मोड़ से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए, पूरी घटनाक्रम ने पुलिसिया सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है।

Last updated: फ़रवरी 18th, 2023 by Guljar Khan