Site icon Monday Morning News Network

अपराधियों ने देर रात लोयाबाद कोलियरी के विद्युत सब स्टेशन से करीब तीन लाख रुपए मूल्य के केबल काट ले उड़े, केबल कटने से करीब दस हजार की आबादी प्रभावित

लोयाबाद कोलियरी विद्युत सब स्टेशन में शनिवार की रात सशस्त्र अपराधियों के दल ने एक बार फिर धावा बोल करीब तीन लाख रुपए मूल्य का केबल काट लिया। घटना शनिवार की रात करीब डेढ़ बजे की बताई जा रही है। 25-30 की संख्या में हरवे हथियार से लैस अपराधियों के दल ने पत्थरबाजी कर व बम पटकते की धमकी देकर सब स्टेशन का दरवाजा खुलवाया।

इसके बाद बंदूक की नोक पर वहाँ कार्यरत बिजली मिस्त्री निर्मल सिंह चौधरी व मुद्रिका रजवार को बंधक बनाकर बाहर के रूम में बंद कर दिया। उसी वक्त कुछ अपराधियों ने सब स्टेशन से सटे लोयाबाद पाँच नंबर चानक हाजरी घर पर भी पत्थराव किया। पत्थराव से डर कर वहाँ कार्यरत कर्मी हाजरी घर में ही दुबक गए।

उसके बाद अपराधियों ने सब स्टेशन में सबसे पहले 66 हजार एच टी लाइन को काटा फिर एक एक कर तीन ट्रान्सफर्मर का में कंट्रोलिंग लाइन काट दिया, जिससे विद्युत सप्लाई ठप पड़ गई। उसके बाद लोयाबाद दुर्गामंदिर, 90 धौड़ा व कनकनी 3 नंबर के तीन ट्रांसफार्मर से 90 फीट केबल काट लिया,फिर सब स्टेशन में रखे सीढ़ी के सहारे पोल पर चढ़कर 90 धौड़ा का 120 केबल काट लिया।लगभग पौन घंटे तक अपराधी सब स्टेशन में तांडव मचाते रहे लेकिन न तो सीआईएसएफ और न ही पुलिस गस्ती दल को इसकी भनक लगी। लोयाबाद कोलियरी प्रबंधक ने घटना की लिखित शिकायत लोयाबाद थाने में की है।

केबल कटने से करीब दस हजार की आबादी के समक्ष बिजली व पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है।


सूचना के बाद पहुँची पुलिस

सब स्टेशन के इलेक्ट्रिकल सुपरवाइजर तपन कुमार पांडा द्वारा रात्रि करीब सवा दो बजे फोन पर लोयाबाद थाना प्रभारी को घटना की सूचना दी गई । सूचना पाकर लोयाबाद गश्ती दल सब स्टेशन पहुँचे और छानबीन की।

लगातार केबल काटे जाने से परेशान है लोग

लोयाबाद थाना क्षेत्र में इन दिनों केबल चोरी की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है। लगातार केबल काटे जाने से क्षेत्र के लोग काफी परेशान है। 10 सितंबर को भी अपराधियों ने सब स्टेशन में धावा बोल दो सौ फीट केबल काट लिया था।पुलिस अबतक इसका उद्भेदन नहीं कर पाई है। इसके पूर्व अपराधियों ने कनकनी कोलियरी के सेन्द्रा दो नंबर पीट से केबल काट लिया था। उससे पहले लोयाबाद सात नंबर में अपराधियों ने 15 फीट केबल काट लिया था। पुलिस इन वारदातो पर अंकुश लगाने में विफल साबित हो रही है।

Last updated: अक्टूबर 24th, 2021 by Pappu Ahmad