धनबाद/ सिजुआ। बाघमारा एसडीपीओ निशा मुर्मू अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के आयोजन किया गया। प्रेस को संबोधित करते हुए कहा है कि पु0आ0नि0 मनीष कुमार थाना प्रभारी साथ संजीव कुमार सिंह सशस्त्र बल के साथ रात्रि गस्ती में थे। पूर्व में बी.एस माइनिंग में आउटसोर्सिंग कंपनी के कर्मचारी द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि माइनिंग में रात्रि अपराधी कर्मी द्वारा पिस्तौल का भय दिखाकर डीजल तेल की चोरी कर ली जा रही है।
सूचना के आलोक में गस्ती के क्रम में मनीष कुमार द्वारा सशस्त्र बल के साथ करीब 1:30 बजे रात्रि में बीएस माइनिंग पहुँचे तो पुलिस बल देखकर एक व्यक्ति दो खाली गैलन फेंक कर भागने लगा। पुलिस बल द्वारा उसे पकड़ा गया तो पकड़े गए व्यक्ति से नाम पता पूछने पर वह अपना नाम श्यामदेव यादव उम्र करीब 26 वर्ष पिता अघनु यादव उर्फ बिंदेश्वरी यादव ग्राम बेस्ट मोदिडीह चलना नंबर दो के पास थाना तेतुलमारी जिला धनबाद बताया गया।
पकड़े गए व्यक्ति के विधिवत बदन तलाशी के क्रम में कमर के बाएं तरफ खोसा हुआ लोडेड एक देशी कट्टा एवं टावजर के दाहिने पॉकेट से 03 (. 315) का गोली जिसमें एक मिस फायर जैसा कुल चार गोली जब किया गया। मनीष कुमार थाना प्रभारी के स्वलिखित आवेदन के आधार पर तेतुलमारी थाना कांड संख्या 0025/2021 दिनांक 14 /06/2021 धारा 25(1B) a/26 आर्म्स एक्ट के तहत तेतुलमारी थाना में कांड अंकित की गई है।