गड़ेरिया वाटर ट्रिटमेंट प्लांट के पंप हाउस में शुक्रवार की रात में अपराधियों ने सेंधमारी कर मोटर चोरी कर ले गये। मोटर की चोरी हो जाने से इलाके में पानी की आपूर्ति ठप पड़ गयी है। चोरी गया मोटर पंप की कीमत 30000 रुपये आंकी गई है। गडेरिया जल उपभोक्ता समिति के चेयरमैन धुर्व महतो ने केंदुआडीह थाना में शिकायत देकर आवश्यक कार्यवाही की मांग की है ।
धुर्व महतो ने बताया कि रात में अपराधियों ने दरवाजा इंटरलाॅक होने के कमरे में सेंधमारी कर पंप को निकाला इसके बाद बाहरी दीवार तोड़ कर मोटर पंप को ले गया। इस प्लांट से अपराधियों के द्वारा पाँच छः बार मोटर पंप चोरी कर ले जा चुका है।
मोटर पंप की चोरी हो जाने से निचितपूर बांसजोडा लोयाबाद सहित अन्य क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति ठप है। शीघ्र मोटर नहीं लगाया गया तो इलाके में पानी की घोर किल्लत हो जाएगी। धुर्व महतो ने बताया कि जल उपभोक्ताओं के द्वारा मासिक जल शुल्क नहीं दिये जाने की वजह से स्थिति काफी खराब है। पहले सुरक्षा के लिए रात में सुरक्षा प्रहरी रखा जाता था। समिति के पास पैसे नहीं होने के कारण सुरक्षा प्रहरी को हटा दिया गया है।