धनबाद। कतरास थाना क्षेत्र के टंडा बस्ती महतो टोला में मीना देवी पति धुर्व महतो के घर बीती रात स्विफ्ट कार में सवार अपराधियों ने घर का ताला तोड़कर लाखों रुपए के गहने एवं नकदी समेत घर में लगे हुए एलसीडी टीवी एवं कासा का बर्तन लेकर चंपत हो गए हैं। मीना देवी की माँ की तबीयत खराब होने के कारण वह अपने नए घर में माँ के पास रात में रुक गई थी एवं घर में ताला बंद कर दिया था। लोगों का कहना है कि इतनी बड़ी बस्ती में मीना देवी के घर में ही ताला बंद था यह बात अपराधियों को कैसे पता चली। इस बात को लेकर लोगों के जुबान में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। हालांकि सारा मामला सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया है । सीसीटीवी कैमरा में अपराधियों के हाथ में भुजाली एवं रिवाल्वर नजर आ रहा है। घटना को सुबह 3:10 से लेकर 3:29 के बीच में अंजाम दिया गया ।
सूचना पाकर कतरास पुलिस पहुँची एवं मामले की छानबीन में जुट गई है । जिस घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है वह प्रदीप महतो के चाची का घर है । प्रदीप महतो शख्स है जिनके घर पर 9 जून 2021 को अपराधियों ने हमला बोल कर मारपीट किया था एवं उस घटना में उनकी माता की मौत भी हो गई थी। इस घटना को लेकर स्थानीय लोग एवं प्रदीप महतो का पूरा परिवार चिंतित एवं तनाव ग्रस्त है।