रानीगंज । रानीगंज के तिलक रोड में बीते रात छापामारी करने गए पुलिस कर्मियों पर अपराधियों ने हमला कर दिया । पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक बीते रात एक महिला ने पुलिस को सूचना दी की तिलक रोड के बाशिंदे दीपक शर्मा अपने परिवार के साथ हम लोगों के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया है । अश्लील हरकतें की है और छिनतई भी की है । इस सूचना को पाकर रानीगंज के पुलिसकर्मी घटनास्थल पर गए । घटनास्थल पर जाते ही दीपक शर्मा और उसके परिवार जनों ने ईंट पत्थर और डंडे से पुलिस पर ही हमला कर दिया। इसकी सूचना पाकर रानीगंज के अन्य पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुँचे समाचार संग्रह करने गए पत्रकार पर भी हमला कर दिया गया , कैमरा तोड़ डाला गया । इसमें दो पत्रकार घायल हुए साथ ही साथ दो पुलिस कर्मी भी घायल हुए।
पुलिस ने इस मामले में दीपक शर्मा समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। दूसरी ओर दीपक शर्मा की पत्नी बीजेपी क्या कर्मी रही है। इसको लेकर भी राजनीति सरगर्मी देखी गई रानीगंज बोरो के प्रभारी पूर्ण शशि राय ने कहा कि इस प्रकार की घटना का हम निंदा करते हैं और भाजपा इस प्रकार के गुंडागर्दी आए दिन करते रहे हैं हालांकि रानीगंज ब्लॉक अध्यक्ष राजेश मंडल ने दीपक शर्मा के संदर्भ में कहा कि बीजेपी के साथ उसका किसी भी प्रकार का रिश्ता नाता नहीं है।