Site icon Monday Morning News Network

अपराधियों पर नहीं दिख रहा कानून व्यवस्था का डर, हथियार बंद एक दर्जन अपराधियों ने घर में घुस लूटे शादी के लिए रखे जेवरात पाँच लाख तक की नगदी

आय दिन हो रहे आपराधिक घटनाओं पर पुलिसकर्मी लगाम लगाने में असफल दिख रहे हैं। धनबाद के निरसा स्थित मदनडीह पंचायत के पहाड़बाद निवासी सफ्यूर शेख के घर पर बीती रात हथियार बंद करीब एक दर्जन अपराधियों ने घर में घुस कर जमकर लूटपाट मचाया। इस दौरान अपराधियों ने घर में शादी के लिए रखे जेवरात और नगदी समेत करीब पाँच लाख की संपत्ति लूट कर फरार हो गए।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सफ्यूर शेख के घर पर 21 फरवरी को लड़की की शादी होनी थी। जिसको लेकर लगभग तैयारियाँ पूरी कर ली गई थी। इसी दौरान बीती रात हथियारों से लैस करीब एक दर्जन डकैतों ने घर पर हमला बोल दिया। परिवार वालों के अनुसार उस वक्त घर पर सिर्फ महिलायें ही मौजूद थी, घर पुरुष सदस्य शादी के ही किसी कार्य को लेकर बाहर गए हुए थे। घर की महिलाओं ने घटना के संबंध में बताया कि अपराधियों ने आवाज देकर घर का दरवाजा खुलवाया। इसके बाद घर में प्रवेश करते ही अपराधियों ने सभी महिलाओं के हाथ पाँव रस्सी से बांध लूटपाट मचाना शुरू कर दिया। पीड़ित परिवार ने बताया कि घर में रखे 2 लाख रुपये नगदी समेत शादी के लिए बनाए के जेवरात भी अपने साथ ले भागे। अपराधियों ने इस दौरान घर की महिलाओं के गले, कान और नाक में पहने जेवरातों को भी जबरन अपने हाथों से खींच कर निकाल लिया।

परिवार वालों ने बताया कि इस डकैती में अपराधियों 2 लाख रुपये नगदी समेत 5 लाख रुपये की संपत्ति ले कर फरार हो गए है। वहीं मौके पर पहुँची स्थानीय पुलिस मामला दर्ज कर डकैती की तफ्तीश में जुट गई है।

Last updated: फ़रवरी 16th, 2021 by Arun Kumar