Site icon Monday Morning News Network

शिल्पांचल में फिर अपराधी बेलगाम, व्यवसायी पर ताबड़तोड़ फायरिंग

आसनसोल। रास्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो पर स्थित चंद्रचूड़ मंदिर के निकट अपराधियों ने व्यवसायी दिनेश गोराई पर दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दी, हालांकि घटना में व्यवसायी दिनेश गोराई सहयोगी काजल मंडल, फोटिक बाउरी एवं चालक लालटू धीवर बाल बाल बचे।
घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि सुबह लगभग 11 बजे दिनेश गोराई चंद्रचूड़ मंदिर के निकट हाइवे पर स्थित माँ मंगला आलो होटल पर अपने कर्मचारियों के लिए दोपहर का खाना लेने पहुँचे थे। खाना लेने के बाद दिनेश गोराई अपने फॉर्च्यूनर कार से निकल ही रहे थे, तभी घात लगाए दो मोटरसाइकिल पर सवार चार अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी, हालांकि एक गोली फॉर्च्यूनर कार की बम्पर को छेद कर अंदर धस गई। भुक्तभोगी दिनेश गोराई ने बताया कि हमलावर लगभग 30 से 40 के संख्या में थे, उन्होंने कहा कि हमला होते ही चालक ने तेज़ गति से गाड़ी को चौरंगी की और भगा ले गया। इधर घटना की सूचना मिलते ही आसनसोल नार्थ थाना,कन्यापुर फाड़ी समेत भारी संख्या में पुलिस घटना स्थल पर पहुँचकर निरीक्षण किया साथ ही होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला, सीसीटीवी फुटेज में पुलिस को घटना की महत्वपूर्ण साक्ष्य मिली है। इधर बताया जाता है कि व्यवसायी दिनेश गोराई ने मामले को लेकर कोयला व्यवसायी जयदेव मंडल एवं उनके गुर्गा टिंकू प्रसाद चांदमारी, बंटी प्रसाद धदका, संजीत, चंदन, रामेश्वर, मुर्तजा, गुलाम, बाबू, लालू समेत अन्य पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की है। वही मामले को लेकर आसनसोल नगर निगम वार्ड संख्या 20 के पार्षद अर्जुन माज़ी ने भी घटना के लिए जमीन माफियाओं पर निशाना साधा है, उन्होंने कहा कि वार्ड संख्या 20 अंतर्गत चंद्रचूड़ मंदिर के पास अवैध रूप से जमीन कब्जा किया जा रहा है, उन्होंने कहा कि जाँच में सब पता चल जाएगा इस घटना के पीछे मास्टरमाइंड को है।
दिनेश गोराई ने कहा क्या शिल्पांचल में भी व्यवसायी सुरक्षित नही है, उन्होंने कहा कि अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए, साथ ही उन्होंने कहा कि उन्होंने पुलिस से पुलिस सुरक्षा की मांग की है।
वही घटना को लेकर दिनेश गोराई के गाँव रघुनाथबाटी में काफ़ी रोष व्याप्त है, गाँव के युवाओं पर घटना का प्रभाव पड़ा है, साथ ही वे लोग कुछ भी करने पर उतारू है, हालांकि दिनेश गोराई ने कहा उन्हें प्रशासन पर पूरा भरोषा है।

Last updated: अक्टूबर 31st, 2023 by Guljar Khan