Site icon Monday Morning News Network

कोल कारोबारी पर जानलेवा हमला मामले में हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार

धनबाद। गत 18 मार्च यानि कि होली की शाम को धनबाद के सिंदरी गौशाला ओपी क्षेत्र में कोयला व₹कारोबारी रोहित यादव एवं टिंकू यादव को गोली मारी गई थी घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हुए थे इनका इलाज अभी मिशन दुर्गापुर में चल रहा है । धनबाद पुलिस ने उस घटना का आज उद्भेदन कर दिया है। मीडिया से बात करते हुए एसएसपी संजीव कुमार ने बताया कि मनी उर्फ मनीवेल बेजामिन को एक देशी पिस्टल एवं मैगजीन के साथ गिरफ्तार किया गया है। जिस घटना के पीछे किसी संगठित गिरोह का हाथ नहीं होता उस घटना को डिटेक्ट करना एक चैलेंज होता है।

इस केस में भी कुछ ऐसा ही हुआ ।रोहित यादव एवं टिंकू का अपना इलाका है वह खुद अपने आप को वहाँ का बॉस समझता था और इन लोगों के द्वारा जिसने घटना को अंजाम दिया यह भी खुद को बॉस समझते थें। शराब के नशे में होने की वजह से अत्यधिक गुस्से के कारण गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया था। एक अपराधी को तो तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया था लेकिन मनी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस को जाल बिछाना पड़ा तब जाकर वह पुलिस के पकड़ में आ सका। उन्होंने आम लोगों से अपील की कि पुलिस को अनुसंधान का समय दें ऐसे में अपराधी को सलाखों के पीछे भेजने में पुलिस को सहयोग मिलेगी।

Last updated: मार्च 30th, 2022 by Arun Kumar