Site icon Monday Morning News Network

सालानपुर में नहीं थम रहा अपराध,अब मंदिर की दान पेटी तोड़कर चोरी

सालानपुर। सालानपुर थाना क्षेत्र में इन दिनों अपराध और आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। सालानपुर क्षेत्र केकालीतल्ला श्मशान काली मंदिर परिसर में रविवार की बीती रात अराजकतत्वों नेदानपेटी का ताला तोड़कर रुपए निकाल ले गए, सोमवार सुबह मन्दिर में पूजा करने पहुँचे ग्रामीणों ने मंदिर के मुख्य द्वार का जंजीर एवं दानपेटी का ताला टूटा देख पुलिस को सूचित किया। जानकारी अनुसार सोमवार सुबह कालीमंदिर में पूजा करने पहुँचे श्रद्धालु ने देखा कि मंदिर का मुख्य द्वार पर लगे जंजीर एवं अंदर रखे दानपेटी का ताला टूटा हुआ है, घटना के संदर्भ में मंदिर समिति के सदस्यों ने कहा कि सालानपुर थाना क्षेत्र अब सुरक्षित नहीं रह गया है, जहाँ लोग भक्ति के लिये आते वहाँ भी चोरी की घटना घट रही है।

दानपेटी में तीन महीनों की इक्कठा चंदा था जिसे चोर ले गए इसके साथ ही अन्य कीमती बर्तन भी ले गए, घटना के बाद पुलिस सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है। बीते शनिवार रात सालानपुर डालमिया में हुए छिनतई की घटना लोग भूले भी नहीं थे कि पुनः मंदिर में चोरी, पुलिस की क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था की धज्जियाँ उड़ा रही है एवं दिन-प्रतिदिन चोरों के बढ़ते हौसले से आम जनता में डर और भय का माहौल बना हुआ है।

Last updated: फ़रवरी 28th, 2022 by Guljar Khan