Site icon Monday Morning News Network

गणतन्त्र दिवस के अवसर पर अपना जुर्म कबूल कर चुके अपराधी होंगे रिहा , सजा पा चुके अपराधियों की सजा कम की जाएगी

मधुपुर: व्यवहार न्यायालय सभागार में अनुमंडलीय विधिक सेवा प्राधिकार समिति के पैनल अधिवक्ताओं की अनुमंडल विधि सेवा प्राधिकार के सचिव नरेंद्र कुमार एसडीजेएम मधुपुर की अध्यक्षता में एक बैठक हुई , इस बैठक में एपीपी आलोक कुमार मौजूद थे ।

इस मौके पर एसडीजेएम नरेन्द्र कुमार ने कहा कि आज की बैठक का मुख्य उद्देश्य है कि राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी के मौके पर मधुपुर उपकार में न्यायिक अदालत के साथ सिविल कोट अदालत का आयोजन किया जाएगा जिसमें 2 माह से अधिक दिनों से बंद अपराधी जो अदालत में अपना गुनाह कबूल कर अच्छी जीवन जीने की प्रतिज्ञा लिए हैं उन्हें जेल से रिहा कर दिया जाएगा और जिस अपराधी को सजा सुनाई गई है उनकी सजा कम की जाएगी । यह कोर्ट की पहल रहेगी कि लोक अदालत में अधिक से अधिक लोग भाग लेंगे । आयुष पहल को सफल बनाएंगे ।

बैठक में एसडीजेएम नरेन्द्र कुमार , एपीपी आलोक कुमार सहित एडवोकेट दीपक कुमार, विनोद कुमार सिन्हा, परवेज मुहम्मद जिलानी, सरमती बनिता कुमारी, शैलेशटीना शोरेन, रूपिश शांता, ललित कुमार, प्रणव सिंह सिन्हा, राज कुमार भगत एवं अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे ।

Last updated: जनवरी 25th, 2020 by Ram Jha