Site icon Monday Morning News Network

चौपारण के पाण्डेयबारा में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन, फाइनल मैच जीतने वाली टीम को मिलेगी 5000 नगद

चौपारण प्रखंड के पंचायत पाण्डेयबारा में मुखिया पूर्व मुखिया एवं प्रमुख प्रतिनिधि ने फीता काटकर क्रिकेट टूर्नामेंट का किया उद्घाटन। स्वतन्त्र क्लब पाण्डेयबारा के द्वारा 26 मार्च दिन रविवार से पाण्डेयबारा में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसका इन्ट्री फी 750 रुपये रखा गया। फाइनल मैच जीतने वाली टीम को 5000 नकद व शानदार ट्रॉफी का इनाम दिया जाएगा, टूर्नामेंट का पहला मैच सेलहारा और बसरिया के बीच खेला गया, जिसमें सेलहारा की टीम ने बसरिया की टीम को 10 ओवर के मैच में 77 रनों के बहुत बड़े अंतर से पराजित किया। मैन ऑफ द मैच का खिताब सेलहारा के बल्लेबाज सचिन की 20 गेंदों में 55 रनों की शानदार पारी के लिए मिला। मौके पर पाण्डेयबारा मुखिया रेखा देवी, पूर्व मुखिया अनिल पाण्डेय, प्रमुख प्रतिनिधि उदय राणा, समाजसेवी भुनेश्वर यादव, उप मुखिया संजय गुप्ता, पंचायत समिति कैलाश भुइयां, समाजसेवी मनोज सिंह, रविश सिंह, बीके यादव, दयानिधि पाण्डेय, ढाली साव, युवा नेता विवेक पाण्डेय, पप्पन, पप्पू , नीरज, रामचंद्र, हेमंत, कुलदीप, राजेश, प्रशांत, दीपक, अमन, अनिल, अमर, मनीष, अभिषेक सहित सैकड़ों की संख्या में दर्शक उपस्थित थे।

Last updated: मार्च 26th, 2023 by Aksar Ansari