Site icon Monday Morning News Network

चिरेका में अन्तर शॉप क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत

चित्तरंजन; चित्तरंजन खेल-कूद संगठन द्वारा प्रथम बार अन्तर शॉप क्रिकेट टूर्नामेंट दिनांक 9-3 से 16-3 तक आयोजित कर रहा है . इसमें कुल 12 टीम भाग ले रही हैं. यह टूर्नामेंट नॉक आउट बेसिस पर टेनिस बॉल से खेला जायेगा। रोज दोपहर 13-30 बजे से चित्तरंजन के ओवल तथा श्रीलता ग्राउंड में खेला जायेगा.

आज के ओपनिंग मैच में टीम: जे ( ऑफिसर्स) का मुकाबला टीम: एल (बोगी शॉप) के बीच हुआ. आज के ओपनिंग मैच के दौरान, चित्तरंजन रेलइंजन कारखाने के महाप्रबंधक, प्रवीण कुमार मिश्रा तथा, सुनीता मिश्रा, अध्यक्षा, महिला कल्याण संगठन की उपस्थिति में आयोजित किया गया. चित्तरंजन के वरीय अधिकारीगण, स्टाफ कौंसिल के सदसयगण, महिला कल्याण संगठन के सदसयगण तथा विभिन्न शॉप एवं ऑफिस के खिलवाड़ उपस्थित थे। रामप्रकाश, पी सी ई ई तथा अध्यक्ष, चिरेका खेल-कूद संगठन भी अन्य पदाधिकारियों संग उपस्थित थे. उपस्थित सभी खिलाड़ियों के संग महाप्रबंधक महोदय का परिचय कराया गया एवं टॉस के उपरांत मैच प्रारम्भ हुआ. 15-15 ओवरों का यह मैच ओवल ग्राउंड में खेला गया.

बोगी शॉप की टीम ने टॉस जीता एवं फील्डिंग करने का फैसला किया. ऑफिसर्स की टीम के कप्तान रवि भारती ने कुल 88 रन बनाने में अपना 36 रनो का योगदान दिया . टीम 88 रन पर 9 विकेट पर आउट हो गयी 15 ओवर में.

वहीँ दूसरी ओर बोगी शॉप की टीम ने 9.2 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर निर्धारित 89 रन के लक्ष्य को पूरा कर लिया . आरंभिक बल्लेबाज के रूप में चिन्मय मुखर्जी ने 36 रन बनाये जबकि कप्तान गौतम नॉट आउट रह कर 26 रन की पारी खेली. ऑफिसर टीम को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. मैन ऑफ द मैच के रूप में चिन्मय मुखर्जी को चुना गया उन्होंने 2 विकेट लेकर 36 रन बनाए.

अंपायर की भूमिका में भवानी प्रसाद मुखर्जी और मोहन प्रसाद थे.

Last updated: मार्च 9th, 2019 by kajal Mitra