Site icon Monday Morning News Network

दो दिवसीय रामलीला टी 10 क्रिकेट प्रीमियर लीग प्रतियोगिता का समापन

महावीर व्यायाम समिति द्वारा दो दिवसीय रामलीला टी 10 क्रिकेट प्रीमियर लीग प्रतियोगिता का फाइनल मैच गुरुवार की रात शुरू हुआ। श्याम एग्रो टीम एवं बालाजी दी विनर्स टीम के बीच मैच खेला गया। सभी खिलाड़ियों ने पूरे उत्साह के साथ खेल में हिस्सा लिया। बालाजी दी विनर्स टीम प्रतियोगिता में विनर रही। भारी संख्या में दर्शकों ने खेल का आनंद उठाया। देर रात तक पुरस्कार वितरण कार्यक्रम चला।

रामलीला टी टेन क्रिकेट प्रीमियर लीग के स्पॉन्सर सह सुप्रसिद्ध समाजसेवी राम कुमार शारदा ने कहा कि दो दिवसीय प्रीमियर क्रिकेट लीग प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने काफी उत्साह से खेल में प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में युवा वर्ग अधिकांश समय स्मार्ट फोन में व्यस्त रहते हैं, उन्हें खेल के मैदान में रहना काफी जरूरी है, इसलिए ऐसे खेलों का आयोजन में युवाओं का मनोबल बढ़ाने के लिए उनका साथ देते हैं।

सभी युवा वर्ग बच्चों को खेल के क्षेत्र में जागरूक होने की जरूरत है। रानीगंज बोरो चेयरपर्सन संगीता शारदा ने विनर टीम के सदस्यों को पुरस्कार देते हुए कहा कि महावीर व्यायाम समिति संस्था द्वारा बच्चों एवं युवा वर्ग को विभिन्न खेल-कूद के प्रति आकर्षित करने के लिए लगातार ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करती हैं। युवा वर्ग काफी संख्या में इस संस्था के खेल मैदान में आकर प्रतिदिन विभिन्न खेलों का अभ्यास करते हैं। संस्था की तरफ से विभिन्न खेलो के कोचिंग भी युवा वर्ग को दी जाती है।

इसकी जितनी भी सराहना की जाए वह कम है। संस्था के अध्यक्ष प्रकाश जाजोदिया एवं सचिव रवीन्द्र डालमिया ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया। 2 दिनों तक सुबह से लेकर रात तक संस्था के मैदान में प्रतियोगिता का आयोजन होता रहा। पूरे मैदान को दुल्हन की तरह सजाया गया, रात के समय एलइडी बल्ब की रौशनी पर पूरे मैदान को जगमगआ दिया गया। इस प्रतियोगिता में कोलकाता से डीजे म्यूजिक एवं कुछ महिला एंकर ने भी दर्शकों का मनोरंजन किया।

दो दिवसीय खेल में रानीगंज थाना प्रभारी सुब्रतो घोष भी मौजूद रहे। सभी लोगों ने प्रतियोगिता का आनंद उठाया एवं कार्यक्रम की काफी सराहना व्यक्त की। फाइनल मैच में विनर टीम बालाजी दी विनर टीम के प्रमुख सदस्य सतीश खेमका ने कहा कि महावीर ब्याम समिति द्वारा दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में रानीगंज कोयलाअंचल के हजारों की संख्या में लोगों ने आनंद उठाया,

इस तरह की प्रतियोगिता बड़े-बड़े महानगरों में देखी जाती है, परंतु रानीगंज जैसे छोटे शहर में इतना भव्य आयोजन होना काफी गर्व की बात है। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में उद्योगपति गोपाल अग्रवाल ,राजेंद्र प्रसाद भलोटीआ, विशाल कुमार शारदा, आयोजक कमिटी की तरफ से गौरी शंकर बाजोरिया मुख्य रूप से मौजूद थे।

Last updated: दिसम्बर 28th, 2018 by Raniganj correspondent