Site icon Monday Morning News Network

सड़क हादसे में सीपीभीएफ कर्मी की दर्दनाक मौत, अपने बच्चे का मुंह भी नहीं देख पाए

दुर्गापुर: दुर्गापुर थाना के वारिया फाड़ी में कार्यरत सीपीभीएफ रवि कुमार सिंह (23) की मौत शुक्रवार की रात पांडेश्वर इलाके के राष्ट्रीय राजमार्ग 60 में एक ट्रक के धक्का लगने से घटना स्थल पर ही मोत हो गई.  इस घटना से ओल्ड कोर्ट मोड़ मृतक के घर में मातम छायाहुआ हैं. मृतक की पत्नी सपना सिंह और पिता गुप्तेश्वर सिंह का बुरा हाल है ।

पुलिस टीम के साथ मोटरसाइकिल लाने गए थे बीरभूम

मृतक सीपीभीएफ रवि कुमार सिंह (फाइल फोटो)

घटना की मिली जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पूर्व वारिया फाड़ी इलाके से मोटरसाइकिल के चोरी होने की घटना घटी थी,पुलिस को चोरी हुई मोटरसाइकिल का ठिकाना वीरभूम इलाके में होने की खबर मिली थी, पुलिस वीरभूम थाना के मदद से मोटरसाइकिल बरामद कर पांडेश्वर के रास्ते दुर्गापुर लौट रहे थे, सीभीपीएफ कर्मी मोटरसाइकिल को चलाकर लौट रहा था, लौटते समय पांडेश्वर के हरिपुर मोड़ के समीप एक ट्रक के धक्के मार देने से घटना स्थल पर ही मोत हो गई।

डीसी अभिषेक मोदी ने जताया दुःख

आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के दुर्गापुर इस्ट के डीसी अभिषेक मोदी ने बताया कि सीभीपीएफ कर्मी के मौत बहुत ही दुखद है,उनके परिवार के इस दुख के घटी में पुलिस प्रशासन साथ है हर तरह का मदद और सहयोग पुलिस करेगा,

उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा चलाई गई छापामारी अभियान के दौरान चोरी के तीन मोटरसाइकिल बरामद हुई है जबकि इस मामले में दो लोगो को गिरफ्तार कर दुर्गापुर लाया गया है, उन्होंने बताया कि घटना में ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया है,

आठ माह पूर्व हुयी थी शादी, पत्नी के गर्भ में पल रहा है बच्चा

मृतक के बड़े भाई शिव बदन सिंह और राम लखन सिंह ने बताया कि दो वर्ष से सीभीपीएफ पुलिस में काम कर रहे थे, उनके भाई की शादी आठ माह पूर्व बलिया में हुई थी,उनके पत्नी गर्भवती भी है,सबसे बड़ा दुख का बात यह है कि जो बच्चा आपने माँ के कोख में पल रहे है,अभी जन्म भी नही लिया

सर पर नहीं था हेलमेट

मृतक की जो तस्वीर प्राप्त हुयी है उसमें उसके सर पर कोई हेलमेट नहीं है. हालांकि इसपर कोई बयान नहीं आया है. फिर यदि सर पर हेलमेट होता तो शायद बच सकता था सीपीभीएफ कर्मी

Last updated: अक्टूबर 11th, 2017 by Durgapur Correspondent