Site icon Monday Morning News Network

पुलिस और मिडिया के दबाव में सीपीवीएफ जवान हुआ शादी को राजी

पीड़ित महिला

शादीशुदा महिला का फिर से बसेगा घर

रानीगंज -रानीगंज अंचल के ट्रैफिक विभाग में सिविक पुलिस के पद पर कार्यरत युवक द्वारा लगातार 3 वर्षों से एक शादीशुदा तथा 7 वर्षीय बच्चे कि मां को शादी का आश्वासन देकर शारीरिक संबंध बनाए रखने वाले युवक को अंततः पुलिस तथा मीडिया के दबाव के कारण शादी के लिए राजी होना पड़ा. उक्त महिला ने भी युवक के इस बात को लेकर प्रसंता देखी गई, कि अंततः उसके उजड़े घर दोबारा बस जाएगी. जानकारी के अनुसार 28 वर्षीय शिशु बागान क्षेत्र की रहने वाली उक्त महिला ने बताया कि लगभग 8 वर्ष पूर्व उसका विवाह दिल्ली के एक युवक के साथ हुआ था, लेकिन शादी के बाद ही दहेज के लिए प्रताड़ित किए जाने के पश्चात उसके साथ संबंध विच्छेद हो गई थी एवं उससे एक पुत्र की प्राप्ति हुई थी.

शारीरिक शोषण कर मुकर गया शादी से

वह रानीगंज के एक कपड़े के शोरूम में कार्य करने के दौरान सीपीवीएफ के ट्रैफिक विभाग में कार्य करने वाला एक युवक लगातार प्रेम की बात तथा शादी करने का अश्वासन् दिए जाने के पश्चात उससे शारीरिक संबंध स्थापित कर लिया. बीते 1 माह पूर्व उसके गर्भधारण के पश्चात जब युवती ने उससे शादी की बात कही तो युवक तथा उसके परिवार वाले मुकर गए. उक्त युवक के विरुद्ध रानीगंज थाना में सर्वप्रथम मौखिक शिकायत के आधार पर रानीगंज पुलिस ने उसे हिरासत में लिया एवं लगातार 1 दिन तक हिरासत में रखने के पश्चात तथा पुलिस के समझाने के बाद उससे युवक शादी करने के लिए राजी हो गया.

Last updated: जुलाई 4th, 2018 by Raniganj correspondent