Site icon Monday Morning News Network

सिविक जवान इरा द्वारा हुये सम्मानित

सर्दी, गर्मी या बरसात, चाहे जैसा भी मौसम या पर्व-त्यौहार हो सिविक पुलिस के जवान हमेशा अपनी सेवा देते दिख जाते है। तप्ति धूप हो या कड़ाके की ठंढ ये जवान अपनी ड्यूटी पूरी निष्ठा के साथ निभाते है। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा ठेका प्रक्रिया पर नियुक्त हुये सिविक पुलिस के जवान काफी कम तनख्वाह में कार्य करने को मजबूर है, क्योंकि अवश्यकता अनुसार सरकार के पास बेरोजगार युवकों को नौकरी देने की व्यवस्था नहीं है।

हालांकि ये जवान पुलिस विभाग के आधे से अधिक कार्यों को निपटाते है। इनकी इसी कार्य निष्ठा को देखते हुये इंडियन रिपोर्टर्स एशोसिएसन के पश्चिम बंगाल महासचिव जहाँगीर आलम के नेतृत्व में सिविक पुलिस के जवानों को उनके तैनाती स्थलो पर जा-जाकर सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि ये जवान दिनभर चोक-चौराहे पर खड़े होकर यातायात को नियंत्रित करते है और आपराधिक घटनाओ पर नजर बनाये रखते है।

जबकि विभागीय या सामाजिक स्तर पर इन्हे कभी सम्मान देने का प्रयास नहीं किया गया। जिसकी सुध लेते हुये ईरा ने इन जवानों को सम्मानित करने के लिए चयन किया और जहाँ-जहाँ इनकी तैनाती थी, जाकर इन्हें सम्मानित किया गया। इस दौरान नियामतपुर चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के सचिव गुरवीन्द्र सिंह, पत्रकार कल्याण दत्ता, खुर्शीद आलम आदि शामिल थे।

Last updated: जनवरी 28th, 2019 by News Desk