Site icon Monday Morning News Network

माकपा छोड़ देन्दुआ उप प्रधान ने थामा तृणमूल का दामन

विधायक विधान उपाध्याय के साथ तृणमूल का झण्डा थामती देन्दूआ ग्राम पंचायत की उप प्रधान जोसना दास

विधायक विधान उपाध्याय के साथ तृणमूल का झण्डा थामती देन्दूआ ग्राम पंचायत की उप प्रधान जोसना दास

सलानपुर: माकपा की गढ़ माने जाने वाले देन्दुआ  ग्राम पंचायत में आखिरकार तृणमूल ने घुसपैठ कर ही दी। देन्दुआ ग्राम पंचायत में  भी जोड़ा फूल खिलाने की कार्यकर्ताओं की उम्मीद कुलांचे मारने लगी है।  रविवार को देन्दुआ पंचायत के उप प्रधान जोसना दास ने बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय के नेतृत्व में तृणमूल का झंडा थाम लिया|

देर आए दुरुस्त आए : विधान उपाध्याय

नाकड़ा जोडिया यूथ तृणमूल कांग्रेस द्वारा आयोजित समारोह में उप प्रधान समेत हीरालाल दास, राजेश दास, चीकू महरा, परवेज़ सिद्दीकी, सुचित्रा सिद्दीकी, सपन कर्मकार, बिसू हासदा ने सामूहिक रूप से तृणमूल का दामन थाम लिया| मौके पर विधायक बिधान उपाध्याय ने कहा कि सलानपुर ब्लाक अंतर्गत तृणमूल अधीन 9 ग्राम पंचायत के विकास कार्य को देख कर आप स्वयं अंदाजा लगा सकते है, किन्तु माकपा की दमनकारी नीति ने देन्दुआ तथा सलानपुर पंचायत का बेडा गर्क कर दिया है। आज उप प्रधान समेत सभी लोगों ने देर से ही सही किन्तु विकाश का मुल्यांकन कर लिया है, आगामी दिनों में आप सभी के नेतृत्व में देन्दुआ पंचायत की स्वर्णिम विकाश होगी यह मेरा आप लोगो से वादा है|

माकपा के नेता अपनी जेब गर्म करने को लेकर व्यस्त है

उप प्रधान जोसना दास ने कहा की क्षेत्र की जनता अब माकपा के लुभावने वादों से उब चुकी है, माकपा के नेता अपनी जेब गर्म करने को लेकर व्यस्त है, किन्तु जिस जनता ने मुझे वोट देकर जनप्रतिनिधि बनाया है, उनके जरूरतों को अनदेखा करना अब मेरे बस की बात नहीं है|
मौके पर सलानपुर पंचायत समिति सभापति स्यामल मजुमदार, सलानपुर ब्लाक अध्यक्ष मो० अरमान,युवा नेता भोला सिंह, देन्दुआ पंचायत प्रभारी जे पी सिंह, कल्याणेश्वरी अचलिक कमिटी सभापति बुढा खान, नाकड़ाजोडिया युवा तृणमूल कांग्रेश सभापति गोपीनाथ घोष, संकर घोष, दयामय मंडल, गोर बाउरी, सपन बाउरी, कृष्णा बाउरी समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे|

Last updated: दिसम्बर 10th, 2017 by Guljar Khan