Site icon Monday Morning News Network

लोगो ने कहा पार्षद निकम्मे है

माकपा पार्षद का घेराव करते तृणमूल नेता व अन्य

माकपा पार्षद का किया धेराव

रानीगंज -आसनसोल नगर निगम अंतर्गत रानीगंज बोरो के वार्ड संख्या 33 के माकपा पार्षद का घेराव स्थानीय लोगों ने विभिन्न मांगों को लेकर गुरुवार को किया। रानीगंज वार्ड संख्या 33 के तृणमूल नेता सदन सिंह के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने 9 सूत्री मांगों को लेकर स्थानीय सीपीएम पार्षद नारायण बाउरी का घेराव किया। तृणमूल नेता सदन सिंह ने बताया कि आसनसोल नगर निगम के द्वारा विभिन्न वार्ड के पार्षदों को अपने-अपने क्षेत्र के लोगों के लिए कई योजनाओं का लाभ पार्षद के माध्यम से करते हैं। परंतु यहाँ के पार्षद केवल कुछ सीपीएम समर्थकों को ही उन योजनाओं का लाभ उन्हें देते हैं, बाकी लोगों के साथ वह सौतेला व्यवहार करते हैं। कई बार यहाँ के लोगों ने पार्षद नारायण बाउरी को इस मामले में सकारात्मक भूमिका निभाने को कहा, परंतु इस इलाके के पार्षद के कान में जूं तक नहीं रेंगी। नगर निगम द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली पानी, विधवा पेंशन, स्कॉलरशिप जैसे कई लाभ स्थानीय लोगों को देने के लिए पार्षद के माध्यम से लोगों तक पहुँचाया जाता है, परंतु यहाँ के पार्षद केवल कुछ लोगों को ही नगर निगम से मिलने वाला लाभ उन्हें प्रदान करते हैं।

बुनियादी सुविधाओ पर भी काम नहीं

चुना डांगा सात नंबर का इलाका वर्षा के जल में डूब जाता है,वहाँ जल निकासी की व्यवस्था होनी चाहिए। सदन सिंह ने कहा कि नगर निगम के द्वारा इतना फंड काउंसलर को दिया जाता है जिससे प्रत्येक लोगों को इसका लाभ मिलता है, परंतु यहाँ के काउंसलर विकास कार्य में कोई भी भूमिका नहीं निभाते हैं. घर से बाहर भी नहीं निकलते हैं। यहाँ के लोगों की समस्याएं सुलझाने में वह एकदम निष्क्रिय है। स्थानीय टीएमसी नेता तुलसी केसरी, विजय पासवान, राजेश पासवान, अनिल गोसाई, मनोज महतो, बब्लू वर्मा, देवेंद्र राम, सजल महतो ने बताया कि तृणमूल के शासनकाल में कई सुविधाएं लोगों तक पहुँचाने के लिए पार्षद को यह जिम्मेदारी दी गई है। परंतु यहाँ के पार्षद निकम्मे हैं उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए वरना आने वाले दिनों में हम लोग उनके विरुद्ध तेज अभियान चलाएंगे। स्थानीय पार्षद नारायण बाउरी ने बताया कि हम लोग प्रयास करते हैं कि नगर निगम के द्वारा मिलने वाला योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुँचाया जाए. उन्होंने स्वीकार किया कि कुछ लोग तक कई योजनाओं का लाभ नहीं पहुँच पा रहा है। भविष्य में पूरा प्रयास करेंगे कि लोगों को शिक्षा स्वास्थ्य का लाभ घर-घर पहुँचाया जाय।

Last updated: जून 14th, 2018 by Raniganj correspondent