Site icon Monday Morning News Network

तृणमूल और भाजपा की नीतियाँ एक जैसी : सूर्यकांत मिश्रा

सूर्यकांत मिश्रा

सृजनी हॉल में सोमवार को माकपा द्वारा पश्चिम बर्द्धमान जिला सम्मेलन का आयोजन हुआ। सम्मेलन में माकपा के राज्य सचिव सूर्यकांत मिश्रा, जिला सचिव गौरंग चटर्जी, पूर्व विधायक वीरेंद्र चक्रवर्ती, पूर्व सांसद वंश गोपाल चौधरी, पूर्व मेयर रथिन राय, पार्थो मुखर्जी के अलावा सैकड़ों की संख्या में माकपा समर्थकों ने हिस्सा लिया। सम्मेलन में माकपा कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव के लिए तैयार हो जाने को कहा गया।

राज्य सचिव सूर्यकांत मिश्रा ने कहा कि दुर्गापुर प्रोजेक्ट्स लिमिटेड की जमीन और वीआरएस को बिक्री करने पर हम लोग उसका प्रतिवाद करेंगे, राज्य की मुख्यमंत्री डीपीएल की जमीन को बिक्री करने का निर्णय लिया है, भाजपा और तृणमूल कांग्रेस दोनों का नीति एक है। इस कारण इन दोनों के खिलाफ हमारा आंदोलन आंदोलन जारी है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने सत्ता में आने के पहले लोगों को कई आश्वासन दिया, लेकिन आज तक कोई भी पूरा नहीं हुआ, ना ही दो करोड़ लोगों को नौकरी मिली और ना ही देश के प्रत्येक नागरिक के खाते में 15,00000 आया।

केंद्र सरकार केवल उद्योगपतियों के हित में काम कर रही है, वहीं राज्य में तृणमूल कांग्रेस है, जो लोगों का गणतांत्रिक अधिकार छीनने का कोशिश कर रही है। इन दोनों के खिलाफ में हमलोगों का आंदोलन जारी रहेगा। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर उन्होंने स्पष्ट कुछ नहीं कहा लेकिन केवल इतना बताया कि उनका लड़ाई भाजपा और तृणमूल से है। उन्होंने भाजपा के रथ यात्रा को लेकर भी निशाना साधा और कहा कि भाजपा और तृणमूल एक दूसरे से प्रतियोगिता कर रही है ।

जिसका प्रमाण पिछले रामनवमी के दौरान भी देखा गया। उन्होंने कहा कि माकपा हमेशा से ही भाजपा की शत्रु रही है, माकपा के साथ जनता है। वभिन्न समय लोगों ने आंदोलन में हिस्सा लिया है। इस मौके पर वंश सरकार, सौरभ दत्त, कवि घोष, राकेश शर्मा, आभाष राय चौधरी आदि उपस्थित थे।

Last updated: दिसम्बर 3rd, 2018 by Durgapur Correspondent