Site icon Monday Morning News Network

केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ माकपा की अधिकार रैली

फ़ाइल फोटो

-17 सूत्री मांगों के समर्थन में बीपीएमओ के बैनर तले पूरे राज्य भर में माकपा द्वारा निकाली जा रही आधिकार यात्रा के तहत रानीगंज माकपा जोनल कमेटी की तरफ से एक रैली निकाली गयी। रैली में माकपा नेता ने कहा पूरे राज्य में 77,000 बूथों की परिक्रमा को लेकर 11 सितंबर से यह अधिकार यात्रा राज्य भर से निकाली गई है। अधिकार यात्रा का उद्देश्य मेहनतकश मजदूरों को उनके अधिकार प्रदान कराना है।

आज राज्य के टीएमसी की सरकार में कोयला-बालू के अवैध कारोबार चरम सीमा पर है, जबकि मेहनतकश मजदूरों की मजदूरी नहीं मिल रही है। शिक्षा प्रतिष्ठानों में शिक्षकों को अपमानित किया जा रहा है। पुलिस टीएमसी का होकर कार्य कर रही है। राज्य की महिला मुख्यमंत्री होने के बावजूद भी नारी पर अत्याचार किया जा रहा है। शिशु तथा महिलाओं का तस्करी की जा रही है।

अन्य मांगों में कोयला उद्योग को निजी निजीकरण के विरोध में असंगठित श्रमिकों का अधिकार तथा सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना, न्यूनतम मजदूरी 18,000 रुपये देना, पुलिस के अत्याचार को बंद करना, इलाके में चल रहे अवैध रूप से शराब तथा जुआ के कारोबार पर रोक लगाना आदि शामिल है। उन्होंने बताया कि इस तरह का जुलूस पूरे पश्चिम बंगाल में निकाली जा रही है जो 3 अक्टूबर को कोलकाता में जाकर एक सभा में तब्दील हो जाएगी। जुलूस में मुख्य रूप से रानीगंज माकपा नेता सुनील खंडेलवाल, सुप्रिया राय, कृष्णा दास गुप्ता सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Last updated: सितम्बर 25th, 2018 by Raniganj correspondent