Site icon Monday Morning News Network

मार्क्स लेनिन की जगह डॉ.अंबेडकर के सहारे मार्क्सवादीय

जग जाहिर हैं कि सीपीएम मार्क्स लेलिन को अपना आदर्श मानते आ रही है. मगर अब शिल्पांचल में सीपीएम की लेनिन वाली तस्वीर बदल गई है. सीपीएम अब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की तस्वीर को समाने रखकर मैदान में उतर गई है. आज सुबह दुर्गापुर (पूर्व) दो नंबर जोनल कॉमेटी के अध्यक्ष सिद्धार्थ बसु के नेतृत्व में आज से लेकर 5 तारीख तक 45 किलोमीटर की जात्रा शुरू की गई. जिसमें 6 वार्डों को 28, 29, 30, 40, 41 एवं 42 शामिल है.

दो नंबर पूर्व जोनल के अध्यक्ष सिद्धार्थ बसु ने बताया कि 12 प्रश्न को लेकर घर-घर हम लोग जा रहे है. जिसमें डॉ० भीमराव अंबेडकर द्वारा संविधान लिखा गया था, वह क्या सुरक्षित है, गणतंत्र में नागरिक सुरक्षा, न्याय विचार, अच्छे दिन, स्वच्छ भारत,सबके साथ सबका विकास आदि को लेकर घर-घर जाकर लोगों से प्रश्न पूछ रहे हैं कि यह सब वादे जो किया गया है क्या वो हो रहा है.

मगर कुछ राजनीतिक दल के लोगों का कहना है कि सीपीएम तृणमूल को छोड़कर बीजेपी पर हमला बोल रहा है. इसके पीछे क्या रहस्य है. जहाँ राज्य में शारदा, नारदा ,चिटफंड, सिंडीकेट राज, आदि मुद्दे किया करते थे. उससे हटकर अब प्रधानमंत्री पर सवाल पूछे जा रहे हैं. यह क्या कारण है, आने वाले दिनों में क्या भाजपा तृणमूल के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी लोगों में प्रश्न उठ रहे हैं.

Last updated: दिसम्बर 1st, 2018 by Durgapur Correspondent