Site icon Monday Morning News Network

राज्य सरकार के खिलाफ माकपा ने किया विरोध प्रदर्शन , लॉकडाउन में लापरवाही का आरोप

पश्चिम बंगाल आसनसोल के कोटमोड़ में बुधवार को सीपीएम के कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है ।

आसनसोल कोर्ट मोड़ सीपीएम कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियाँ लिए हुये एक विरोध प्रदर्शन किया । इस दौरान उन्होने दूरी का पालन किया और एक दूसरे से अलग-अलग खड़े होकर राज्य सरकार के खिलाफ नारे लगाए ।

माकपा ने राज्य सरकार के ऊपर ये आरोप लगाया है कि राज्य सरकार कोरोना संक्रमण को लेकर लापरवाही बरत रही है । बंगाल की जनता को लॉक डाउन के दौरान न तो खाने-पीने के सामान ही मुहैया हो पा रहा है और न ही क्वारेंटाइन में रह रहे लोगों की उचित जाँच ही हो पा रही।

पुलिस प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन भी पूरी तरह विफल नजर आ रही है। राज्य सरकार को कोरोना के खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाना होगा नहीं तो आने वाले समय में इसका अंजाम बहुत बुरा होगा जिसका खामियाजा बंगाल की आम जनता भोगेगी।

Last updated: अप्रैल 15th, 2020 by Rishi Gupta