Site icon Monday Morning News Network

कोल इंडिया निजीकरण सहित माकपा की ओर से 6 सूत्री मांगों के तहत प्रदर्शन किया

माकपा जोनल कमिटी की ओर से रानीगंज के एन एस बी रोड पर सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करते हुए 6 सूत्री मांगों के तहत प्रदर्शन किया। इसमें प्रमुख रूप से रानीगंज के विधायक रूनु दत्ता पूर्व विधायक गौरंगो चटर्जी एवं सीटू के कार्यकर्ता इसमें प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

पूर्व विधायक एवं सीटू नेता गौरंगो चटर्जी ने कहा बीजेपी की सरकार नित नई नियम के तहत करके बेरोजगारी बढ़ाए जा रही है आज हजारों की तादाद में श्रमिक कर्मी किसान सभी उनके नीतिगत दोष की वजह से सड़कों पर दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं । यह सरकार पूंजीपतियों की सरकार बनकर रह गई है। विधायक रूनु दत्त ने 6 सूत्री मांगों के तहत कहा कि कोल इंडिया के निजीकरण के खिलाफ हम लोग आंदोलन करते रहेंगे , निजीकरण नहीं होने देंगे ।

उन्होंने कहा कि केंद्र में बैठकर उनकी सरकार के वित्त मंत्री कहते हैं कि कोल इंडिया का निजीकरण किया जाएगा वहीं उनके कोयला मंत्री कहते हैं  नहीं , ऐसी विभ्रांति  फैलाने की कोशिश की जा रही है । इस्टर्न कोलफील्ड क्षेत्र में कार्यरत हजारों छोटे बड़े व्यवसायियों की स्थिति अच्छी नहीं है । उन्होंने कहा कि लॉक डाउन के दौरान  श्रमिकों को पूर्ण वेतन मिलना चाहिए ।

Last updated: मई 27th, 2020 by News-Desk Raniganj