Site icon Monday Morning News Network

बृहद आंदोलन की तैयारी में माकपा

दुर्गापुर में जुलूस करते माकपा कार्यकर्ता

दुर्गापुर में जुलूस करते माकपा कार्यकर्ता

बीपीएमओ के आह्वान पर राज्य भर में निकाला गया प्रतिवाद जुलूस

दुर्गापुर, रानीगंज, अंडाल , असनसोल सहित पूरे राज्य भर में माकपा द्वारा प्रतिवाद जुलूस निकाला गया।
रविवार(15 अक्टूबर)को माकपा समर्थित संगठनों द्वारा राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन एवं जुलूस निकाला गया।

दुर्गापुर में भी निकला प्रतिवाद जुलूस

इलाके के स्टेशन बाजार सिटी सेंटर इलाके में रैली में काफी संख्या में माकपा समर्थक शामिल हुए। इस दौरान विधायक संतोष देवराय ने कहा कि राज्य सरकार की नीतियों के कारण आज जनता परेशान हो चुकी है । कल कारखाने नहीं लगने से युवक बेरोजगार हो रहे है। सामानों की कीमत महंगाई बढ़ जाने के कारण गरीब आत्महत्या कर रहे हैं । दुर्गापुर आसनसोल छेत्र में कल कारखानों को बंद हो जाने से बेकरी समस्या बढ़ गई है । श्रमिकों को अधिकार दिलाने के लिए संगठन की ओर से लगातार आंदोलन जारी रहेगा। मौके माकपा नेता महादेव पाल सहित कई लोग उपस्थित थे।

बेंगाल प्लैटफ़ार्म ऑफ मास ऑर्गनाइज़ेशन (बीपीएमओ) के बैनर तले माकपा राज्य भर में बृहद आंदोलन की तैयारी कर रही

माकपा की वैबसाइट पीपल्स डेमोक्रेसी के अनुसार आगामी 22 अक्टूबर से लेकर 1 नवंबर तक पूरे राज्य भर में बृहद आंदोलन किया जाएगा।
राज्य के करीब 126 शहर, 40 हजार गाँव और 77 हजार बूथों तक पहुँचने का लक्ष्य रखा गया है।

3 नवंबर को कोलकाता में होगी महा रैली

आसनसोल, पुरुलिया, झारग्राम सहित दक्षिण बंगाल के जिले से जत्था निकलेगी और सभी मिलते हुये 3 नवंबर को कोलकाता की महा रैली में शामिल होंगे।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरी ज़ोर-आजमाइश

राज्य भर में जत्था और कोलकाता में महा रैली के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए करीब 400 सभाए और जुलूस करने का लक्ष्य रखा गया है।

मुख्य मुद्दे

किसानों को क्षति पूर्ति,
सभी को डिजिटल राशन कार्ड
सभी को भोजन
नए उद्योगों में निवेश
बंद पड़े कल-कारखाने विशेषकर चाय और जुट के कारखाने को खुलवाना
सार्वजनिक कंपनियों का निजीकरण बंद हो।
आँगन वाड़ी और मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था को और भी सुदृढ़ बनाया जाये।
असंगठित मजदूरों की न्यूनतम मजदूरी तय हो और उन्हे मिले
सभी संगठित मजदूरों की सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित हो।
शिक्षकों की बहाली में पारदर्शिता
चिट फंड के पीड़ितों को मुआवजा
महिला सुरक्षा
सांप्रदायिक सौहार्द की पुनर्बहाली
राज्य में लोकतन्त्र की वापसी सहित कुल 17 मुद्दे पर आंदोलन किया जा रहा है।

Last updated: अक्टूबर 18th, 2017 by Pankaj Chandravancee