Site icon Monday Morning News Network

इन मांगों को लेकर किसान सभा ने तोपचांची प्रखण्ड मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया

गोमो : झारखंड राज्य किसान सभा तोपचांची अंचल कमिटी के द्वारा विभिन्न जन समस्याओं को लेकर शुक्रवार को तोपचांची प्रखण्ड मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया गया ।

सभा के अंत में तोपचांची प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी को जन समस्याओं का एक मांग पत्र सौंपा गया । जिसमें लिखा गया है कि तोपचांची प्रखण्ड सहित धनबाद जिला को अकाल घोषित किया जाये ।

वैकल्पिक खेती हेतु आवश्यक बीज एवं खाद निःशुल्क और तत्काल मुहैया कराया जाये। किसानों के सभी प्रकार के कर्जों को माफ किया जाये ।

यमुना नदी पर डेम बनाकर पूरे तोपचांची प्रखण्ड को पेय जल एवं सिंचाई की व्यवस्था की जाए । तोपचांची झील को सिंचाई डेम घोषित कर तोपचांची प्रखण्ड के किसानों को सौंपी जाए ।

मनरेगा मजदूरों का मजदूरी 320 रुपये एवं कार्य अवधि 200 दिन किया जाए ।

रामा कुंडा सीएचसी में दो डॉक्टर उपलब्ध कराया जाए । रामा कुंडा उप स्वास्थ्य केंद्र भवन में 6 बेड निर्माण कराया जाए ।खरियो पैक्स में हुए घोटलों की जाँच कराकर प्रभावित ग्राहकों को भुगतान किया जाए तथा दोषी पैक्स के अधिकारी पर कानूनी करवाई की जाए । तांतरी रामा कुंडा फीडर बिजली को अविलम्ब चालू किया जाए और फसल बीमा का तत्काल भुगतान किया जाय आदि है ।

मौके पर परशुराम महतो मुखिया, कुन्ती देवी पूर्व मुखिया, बैजनाथ महतो, शंकर रजक, तनु राम महतो, लतीफ अंसारी, धरपति डोम, लालजी गोस्वामी, निमाई रजक, खुलो देवी, चरकी देवी, पनवा देवी, मेंकई देवी, आदि सैकड़ों ग्रामीण शामिल थे ।

Last updated: अगस्त 9th, 2019 by Nazruddin Ansari