Site icon Monday Morning News Network

पिचूरिया ग्राम पंचायत में माकपा का डेपुटेशन, भ्रष्टाचार और स्वजन पोषण का आरोप

भारी सुरक्षा बलों की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ जामुड़िया के पिचूरिया ग्राम पंचायत में माकपा के डेपुटेशन कार्यक्रम । एक सौ दिन के काम, प्रधानमंत्री आवास सहित 12 सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार को माकपा की ओर से एक डेपुटेशन दिया गया जिसमें सुकुमार सांगुई , हराधन गोप, काजल बाउरी सहित कई नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

परिस्थिति संभालने के लिए तैनात पुलिसकर्मी

सुकुमार सांगुई ने अपने भाषण में कहा कि पंचायत में स्वजन पोषण की नीति के तहत केवल तृणमूल के लोगों का ही काम हो रहा है । यह पंचायत भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई है। यही स्थिति पूरे राज्य की है । माकपा इनका लगतार विरोध करती रहेगी ।

[adv-in-content1]

Last updated: जुलाई 9th, 2019 by Rishi Gupta