सौ दिन के काम, प्रधान मंत्री आवास, रास्ता मरम्मत सहित कुल 18 सूत्री मांगों को लेकर जामुड़िया से माकपा विधायक जहांआरा खान के नेतृत्व में माकपा द्वारा जामुड़िया ब्लॉक में डेपुटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
[adv-in-content1]
विधायक जहांआरा खान के नेतृत्व में माकपा कर्मी जुलूस करते हुये ब्लॉक कार्यालय पहुंचे और ब्लॉक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा । विधायक जहांआरा खान ने कहा कि सरकारी योजनाओं में पक्षपात क्यी आजा रहा है। राशन कार्ड, सौ दिन के काम, प्रधान मंत्री आवास सहित अन्य सरकारी योजनाओं में भेदभाव किया जा रहा है और गरीब व्यक्ति को इसका लाभ नहीं मिल रहा है।
Last updated: जुलाई 18th, 2019 by