Site icon Monday Morning News Network

सीपीआईएम और कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं ने खाद्य विभाग कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन ज्ञापन सौंपा

दुर्गापुर अगस्त 25 । सीपीआईएम और कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से विभिन्न मांगों को लेकर दुर्गापुर के सिटी सेंटर स्थित महकमा खाद्य कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन कर  ज्ञापन सौंपा । दिए गए  ज्ञापन  में उन्होंने मांग की है कि प्रत्येक राशन कार्ड धारकों को 10 किलो करके चावल देना होगा। इसके अलावा राशन में मुफ्त मास्क, साबुन, सेनीटाइजर देना होगा। जिनका डिजिटल राशन कार्ड नहीं है उन्हें तत्काल राशन कार्ड मुहैया कराना होगा।

कोरोना महामारी की परिस्थिति मेें केंद्र और राज्य सरकार की ओर से निम्न श्रेणी से नीचे लोगों समेत प्रत्येक को राशन में चावल, दाल, गेहूँ देने की बात की गई है लेकिन आज भी दुर्गापुर इलाका के हजारों लोगों को डिजिटल राशन कार्ड नहीं मिला है । जिसके कारण वे राशन पाने से वंचित हो रहे हैं। इस विरोध प्रदर्शन के दौरान दुर्गापुर के पूर्व सीपीआईएम विधायक संतोष देवराय समेत सीपीआईएम और कॉंग्रेस नेतृत्व को देखा गया।

पश्चिम बर्द्धमान जिला कॉंग्रेस सभापति तरुण राय ने बताया कि मुख्यमंत्री भवन में बैठकर सभी के पास डिजिटल राशन कार्ड मिल गया है। इसकी बात कह रही है। लेकिन वास्तव में दुर्गापुर के कई हजार लोगों को डिजिटल राशन कार्ड नहीं है । वंचित लोगों का फॉर्म जमा नहीं लिया जा रहा है । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अगस्त महीना से 5 किलो ग्राम चावल के जगह 3 किलो ग्राम चावल देने की बात कही थी।

सीपीआईएम और कॉंग्रेसी नेताओं ने अपने वक्तव्य में कहा कि केंद्र और राज्य सरकार अगर हम लोगों की मांगों को नहीं मानती है  तो आगामी दिनों में आम जनता को लेकर वृहद आंदोलन किया जाएगा।


संवाददाता रमेश कुमार गुप्ता,बुदबुद

Last updated: अगस्त 25th, 2020 by News Desk Monday Morning