Site icon Monday Morning News Network

माकपा ने लगाया तृणमूल पर धमकाने मारपीट व बमबाजी करने का आरोप

file foto

दुर्गापुर : बर्द्धमान दुर्गापुर संसदीय सीट का मतदान के पहले सीपीएम की ओर से तृणमूल पर मारपीट करने एवं इलाके में बमबाजी करने धमकाने का आरोप लगाया है। घटना की शिकायत चुनाव आयोग अधिकारी से की गई है वहीं तृणमूल इन आरोपों को बेबुनियाद एवं झूठा बताया है ।

माकपा के जोनल सचिव पंकज राय सरकार ने कहा कि दुर्गापुर में सोमवार मतदान होना है। मतदान के पहले तृणमूल इलाके में आतंक एवं दहशत फैला कर मतदाताओं को भयभीत करना करने का प्रयास कर रही है।

शनिवार चुनाव प्रचार शेष होने के बाद शहर के एक नंबर वार्ड अंतर्गत कमलपुर ग्राम इलाके में माकपा समर्थक अलीम हाशिम के घर पर तृणमूल समर्थकों ने हमला किया एवं उसकी पिटाई करते हुए घर में घुसकर तोड़-फोड़ की है ।

दूसरी तरफ इस्पात नगर के दयानंद रोड इलाके में रविवार की सुबह तृणमूल के समर्थकों ने माकपा समर्थक के दुकान पर बम बाजी कर इलाके में दहशत फैलाई है। माकपा समर्थक प्रेम लता मंडल अपने पति के साथ दुकान के भीतर सोई हुई थी। बमबाजी के बाद दुकान के समीप बम का सुतली पाया गया है । तृणमूल जितना भी आतंक फैला ले मतदाता का मन नहीं बदल सकती है ।

वहीं घटना को लेकर पश्चिम बर्द्धमान जिला तृणमूल कॉंग्रेस के कार्यकारी सभापति उत्तम मुखर्जी ने बताया कि आरोपों को बेबुनियाद बताया और कहा कि सीपीएम आदत से लाचार है कहा कि अर्ध सैनिक बल एवं आयोग के अधीन पूरा इलाका है। इस तरह की घटना हुई रहती तो अभी तक केंद्रीय बल दोषी को गिरफ्तार कर लेती । माकपा मतदान के पहले इस तरह की झूठी अफवाह फैलाकर मतदाताओं को भ्रमित करने का प्रयास कर रही है।

Last updated: अप्रैल 28th, 2019 by Durgapur Correspondent