Site icon Monday Morning News Network

सी.पी.आई.एम. कार्यकर्ताओं द्वारा 16 सूत्री मांगों का एक ज्ञापन तोपचांची प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को सौंपा गया

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी केे तोपचांची प्रखंड सचिव कॉमरेड परशुराम महतो एवं पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा बुधवार को महामहिम राष्ट्रपति के नाम 16 सूत्री मांगों का एक ज्ञापन तोपचांची प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को सौंपा गया। जिसमें लिखा गया है कि आयकर के दायरे में नहीं आने वाले सभी परिवारों के लिए अगले 6 माह तक 7500/ सौ रुपये प्रतिमाह नगद उनके बैंक खाते में भेजा जाए। अगले 6 महीने प्रति व्यक्ति प्रति माह 10 किलो निःशुल्क अनाज उपलब्ध कराया जाए।

मनरेगा का विस्तार कर ग्रामीण क्षेत्र में 600/ रुपये प्रतिदिन मजदूरी की दर से न्युनतम 200 दिन प्रतिवर्ष मनरेगा में काम की गारंटी और शहरी रोजगार गारंटी योजना लागू किया जाये । सार्वजनिक क्षेत्र के उधमो खास तौर पर भारतीय रेलवे तथा बिजली , संचार , पेट्रोलियम , कोयला , बैंक , बीमा रक्षा उत्पादन आदि क्षेत्रों के उधमो का निजीकरण किये जाने का फैसला रद्द किया जाये। प्रधानमंत्री के नाम से बनाये गए एक निजी ट्रस्ट का सारा पैसा राज्यों के बीच बाँटा जाए जो महामारी का मुकाबला करने में अगली पंक्ति में हैं । आदि मांग पत्र में लिखी गई है।

Last updated: अगस्त 26th, 2020 by Nazruddin Ansari