Site icon Monday Morning News Network

भाकपा , तोपचांची प्रतिनिधि मंडल द्वारा 7 सूत्री मांगों का एक ज्ञापन बीडीओ को सौंपा गया

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी , तोपचांची अंचल कमिटी के प्रतिनिधि मंडल के द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी तोपचांची को 7 सूत्री मांगों का एक ज्ञापन  साँपा गया ।

ज्ञापन में  झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मांग किया गया है कि अपने देश सहित पूरी दुनिया कोरोना महामारी के दौर से गुजर रही है, जिसके एकमात्र निदान देशव्यापी तालाबंदी पूरे देश में लागू है एवं  झारखंड सरकार भी दृढ़ संकल्प के साथ इसका पालन कर रही है ।

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी तोपचांची अंचल कमिटी सरकार के निर्णय का पूरी निष्ठा के साथ समर्थन करते हुए हर स्वैच्छिक सहयोग के लिए संकल्पित हैं। साथ ही तालाबंदी के इस दौर में रोज कमा कर खाने वाले दैनिक मजदूर रिक्शा चालक, ठेला चालक, खोमचे वाले के घर , चौका बर्तन करने वाली महिलायेंं, फुटपाथ होटल, विभिन्न दुकानों में काम करने वाले मजदूर तथा कृषि क्षेत्र के खेतिहर मजदूरी गली-गली घूमकर चूड़ी व श्रृंगार का सामान बेचने वाले, ठेकेदारी में कार्यरत श्रमिकों की ओर आपका ध्यान आकृष्ट करना चाहता हूँ , जिन्हें कोरोना महामारी का भय भूखमरी के भय के समक्ष बौना दिखाई दे रहा है।

रोजी-रोटी के लिए अन्य प्रांत व देश में पलायन करने वाले मजदूरों की वापसी भी महामारी फैलाने का कारण बन सकता है।

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी तोपचांची लोकल कमिटी ऊपर्युक्त सभी महामारी व तालाबंदी के बीच भुक्तभोगी श्रमजीवी व आम जनों के हित में निम्नलिखित अनुरोध प्रस्तुत करती है।

1) बिहार के तर्ज पर उपयुक्त सभी दैनिक रोजगार से जीविकोपार्जन करने वाले परिवारों को दो माह निःशुल्क राशन जिसमें आटा,चावल, दाल, तेल, नमक शामिल हो मुहैया किया जाए ।

2) प्रत्येक भुक्तभोगी परिवार को कम से कम 5000 रुपए सब्जी , बच्चों के लिए दूध और दवा के लिए मुहैया कराया जाए ।

3) प्रत्येक पंचायत में प्रभावित सभी लोगों के लिए तथा शहरी क्षेत्र के सभी वार्ड में निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराने हेतु जनसेवा भोजनालय के व्यवस्था किए जाए।

4) महामारी के दौर में घर वापस लौट रहे मजदूरों को उनके घर तक पहुँचाने के मुकम्मल सुरक्षित व्यवस्था किए जाए।

5) बाहर से अपने घर आने वाले लोगों से गाँव व वार्ड को संक्रमण का खतरा की संभावना को ध्यान में रखते हुए गाँव के बाहर ही आइसोलेशन कैंप बनाकर उन्हें क्वॉरेंटाइन में 15 दिन तक रखने की व्यवस्था आवश्यक सभी संसाधनों के साथ सुनिश्चित किए जाएं।

6) दुःख की इस घड़ी में लोगों की मजबूरी का फायदा उठाकर राशन व आवश्यक सामग्री का अधिक दर वसूलने वाले कालाबाजारी करने वालों के विरुद्ध कठोर करवाई के द्वारा बाजार को पूरी तरह कालाबाजारी से मुक्त रखने की गारंटी की जाए।

7) पशुओं के लिए चारा की पर्याप्त मुकम्मल उचित दर पर व्यवस्था किया जाए।

प्रतिनिधि मंडल में डॉ0 मनेंद्र सिंह , परशुराम महतो , कालीचरण महतो , घनश्याम महतो सहित कई लोग शामिल थे।

Last updated: अप्रैल 3rd, 2020 by Nazruddin Ansari