Site icon Monday Morning News Network

पंचायत कार्यालय के समक्ष माकपा ने दिया धरना – कोरोना काल में सौ दिन के बदले मिले 200 दिन का काम , सुपरवाइजर को कट मनी नहीं दी जाए

फाइल फोटो

रानीगंज। आसनसोल दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के बल्लवपुर इलाके में रानीगंज ब्लॉक सीपीएम की ओर से 14 सूत्री मांगों को लेकर बल्लभपुर पंचायत कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया गया एवं ज्ञापन सौंपा गया ।

धरने का नेतृत्व सीपीएम के प्रखर नेता हेमंत प्रभाकर ने किया । उन्होंने कहा कि कोरोना के दौर में इस अंचल के लोगों की दयनीय हालत बहुत ही खराब है। हम लोगों ने मांग किया है कि कोरना टेस्ट तेजी से हो जल्द हो, इसके अलावा 100 दिनों के काम के एवज में 200 दिन का काम मिलना चाहिए एवं मजदूरी ₹600 होनी चाहिए। साथ ही साथ इसके सुपरवाइजर को कट मनी नहीं दी जाए और जबरन करने वाले के खिलाफ शक्ति पूर्वक कार्यवाही की जाए। डिजिटल राशन कार्ड, गरीबों को 10 किलो ग्राम खाद्य सामग्री अनिवार्य रूप से दी जाए।

उन्होंने आरोप लगाया कि बलरामपुर फुटबॉल मैदान को ध्वंस करने की प्रक्रिया चल रही है उसे बचाई जाए। बालू के अवैध धंधे को रोका जाए। पीने की पानी की किल्लत को दूर किया जाए। इन तमाम मामलों को लेकर ज्ञापन बल्लापुर पंचायत प्रधान ममता प्रसाद को दिए । ममता प्रसाद ने कहा कि इन तमाम समस्याओं को लेकर हम आपकी बात को संबंधित विभाग मिलकर कार्यवाही करेंगे।

Last updated: अगस्त 25th, 2020 by Raniganj correspondent