Site icon Monday Morning News Network

सी पी आई ( एम ) पार्टी द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ जुलूस निकालकर आक्रोश जताया गया

गोमो। भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी तोपचांची अंचल कमिटी द्वारा पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता सी पी आई एम् धनबाद जिला सदस्य डॉक्टर मनेंद्र सिंह एवं अखिल भारतीय किसान सभा संयुक्त सचिव कॉमरेड परशुराम महतो के नेतृत्व में सरकार के नीतियों के खिलाफ जुलूस निकाला। ये जुलूस मान टांड से शुरू होकर तोपचांची मोड़ होते हुए प्रखंड कार्यालय के पास सभा में तब्दील हो गई, जहाँ दोनों नेताओं ने कहा कि सरकार द्वारा संसद में बिना बहस कराए तथा मत विभाजन कराए कृषि क्षेत्र से संबन्धित जिन तीन महत्त्वपूर्ण बिलों को पारित करवा लिया। कृषि क्षेत्र में कॉरपोरेट जगत को स्थापित करने किसानों के न्यूत्म समर्थन मूल्य को समाप्त करने अनुबंध कृषि के माध्यम से किसानों को उनके ही जमीन पर भूस्वामी के स्थान पर खेतिहर मजदूर के रूप में काम करने अनाज , तेलहन , दलहन , आलू पियाज , जैसे रोजमर्रा की सामग्री को आवश्यक वस्तु अधिनियम के दायरे से बाहर कर तथा इसके भंडारण की सीमा समाप्त कर जमाखोरी कालाबाजारी को कानूनी संरक्षण देने तथा बाज़ार को कॉरपोरेटों के हवाले करने , एफ सी आई को ध्वस्त करने तथा खाद्य सुरक्षा को खतरे में डाल कर लाभ वांतित 80 करोड़ देश वासियों को जनवितरण प्रणाली से हटाकर ग्राहक के रूप में कॉरपोरेटों को परोसने जैसे किसान विरोधी एवं आम जनता विरोधी कृषि और वस्तु अधिनियम बिल के विरोध में आक्रोश जताया गया।

Last updated: सितम्बर 25th, 2020 by Nazruddin Ansari