बाराबनी। पेट्रोल-डीजल एवं रशोई गैस की दिन-प्रतिदिन मूल्य वृद्धि के विरोध में गुरुवार बाराबनी ब्लॉक अंतर्गत दोमहानी बाजार में माकपा के संगठन सीपीआईएम , सीआईंटीयू की तत्वाधान में गुरुवार को धिक्कार सभा के साथ रैली का आयोजन किया गया। सभा में माकपा नेताओं ने तृणमूल कॉंग्रेस और भाजपा दोनों पर निशाना साधते हुए कहा कि आज पेट्रोल की कीमत 100 रुपये पार कर गई और डीजल की कीमत लगभग 100 रुपये पहुँचने वाली है , देश के लोग पहली बार यह दिन देख रहे है , इसका पूरा श्रेय केंद्रीय सरकार और प्रधानमंत्री को जाता है , जिसमें राज्य सरकार की भी भागीदारी कम नहीं है , क्योंकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सिर्फ बोलती है केन्द्र सरकार पेट्रोलियम पदार्थों के दाम कम करे और खुद टैक्स कम करने के नाम पर मौन है । आज जनता तेल के बढ़ती कीमतों से बहुत परेशान है। इसलिए बाराबनी प्रखंड के दोमहानी बाजार के सड़कों पर हमने केंद्र और राज्य सरकार के विरुद्ध धिक्कार सभा किया है। राज्य सरकार के भ्रष्टाचार का ही परिणाम है कि 3 सालों से यहाँ की सड़कें जर्जर हालत में है। राज्य में कानून व्यवस्था भी चरमराई हुई है।
पेट्रोलियम उत्पादों की मूल्यवृद्धि के विरोध में माकपा का धिक्कार रैली के साथ सभा

Last updated: जुलाई 8th, 2021 by