Site icon Monday Morning News Network

नई पीढ़ी के भविष्य निर्माण के लिए पौधा रौपन आवश्यक- लिस कमिश्नर डीपी सिंह

नई पीढ़ी के भविष्य निर्माण के लिए पौधा रौपन आज बहुत ही आवश्यक है। इसीलिए कमिश्नरेट अंतर्गत सभी थानों को अपने अपने क्षेत्र के स्कूलों में पौधा रोपण की जागरूकता तथा स्कूली बच्चों को पेड़ लगाने के लिए जागरूक करने का निर्देश दिया गया है।

उक्त बातें आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नर डीपी सिंह ने गुरुवार को बाराबनी थाना द्वारा दोमोहानी केलेजोड़ा बॉयज हाई स्कूल खेल प्रांगण में आयोजित पौधा रौपन समारोह के दौरान कही। उन्होंने कहाँ स्कूली बच्चे ही देश का अगला भविष्य है। इसीलिए में जहाँ जाता हूँ बच्चों को ही पौधा लगाने के लिए प्रेरित करता है। ब्रह्मांड को बचाने तथा जल संरक्षण का एक मात्र विकल्प पौधा रौपन ही है।

मौके पर उपस्थित डीसीपी(एसबी) कुमार गौतम आईपीएस, डीसीपी (ट्रैफिक) राहुल देव आईपीएस, बीडीओ बाराबनी सुरजीत घोष, सीआई हीरापुर आनंदमय चट्टोपाध्याय एवं बाराबनी थाना प्रभारी ने संयुक्त रूप से दोमोहानी केलेजोड़ा गर्ल्स तथा बॉयज हाई स्कूल के छात्र छात्रों के साथ 50 से भी अधिक पौधा रौपन किया। हालांकि पौधा रौपन के पूर्व सीपी डीपी सिंह ने कपिस्ट स्थित आईसीएमएल कोयला खदान का भी निरीक्षण किया ।

मौके पर एसआई वैद्यनाथ मुखर्जी, मोहिनी मोहन होता, लालटू कुमार पाकिरा, विवेकानंद रॉय, अजय कुमार पालित, समेत स्कूल के शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे।

Last updated: सितम्बर 19th, 2019 by Guljar Khan