Site icon Monday Morning News Network

गाय लदी तीन ट्रक जब्त, चालक फरार

बिहार झारखंड से बंगाल के बर्नपुर रामबांध जा रहे पशुओं से भरे तीन ट्रकों को रविवार को बोलकून्दा पर्वतपुर के स्थानीय लोगों ने रोक कर सालानपुर पुलिस के हवाले किया वहीं ट्रक खलासी समेत चालक फरार होने में सफल रहे ।

बिहार झारखंड से रूपनारायपुर से होते हुए बर्नपुर के रामबांध इलाका जाते समय बोलकुन्दा आमडिया के रास्ते में बोलकुन्दा एव पर्बतपुर के स्थानीय लोगोने गाड़ी को रोक कर पुलिस को खबर दिया गया । खबर पाकर मौके पर स्थानीय सामडी पुलिस कैम्प इंचार्ज माफ़िजूल रहमान समेत रूपनारायपुर फाड़ि इंचार्ज सिकन्दर आलम एव सालानपुर ऑफिसर इंचार्ज कौशिक मुखर्जी मौके पर उपस्थित हुए ।

पुलिस पहुँचने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस के विरुद्ध जमकर नारे बाजी करने लगे ।स्थानीय लोगों का कहना है कि हमेशा इसी रोड से अंधेरा के आड़ में पुलिस की मदद से पशुओ से भरा ट्रक जाते रहता है लेकिन आज स्थानीय लोगों ने जब इसे देख तो इसे पकड़ कर रोक दिया । लेकिन पशुओं के हालत गंभीर अवस्था में रहने के कारण गाड़ी का तिरपाल हटाकर सभी पशुओ को पानी पिलाया ।

हंगामा करने वाले कुछ युवकों ने बताया कि दो ट्रक में गर्भवती गाय के अलावे दूधारू बछड़ों को बर्नपुर के रामबांध इलाका में तस्करी के लिए ले जाया जा रहा है। इस बीच तीन ट्रक जब बोलकुन्दा के समीप पहुँचा तो स्थानीय युवक दीपक बाउरी, सुरेश, छोटन कुमार समेत काफी संख्या में युवकों ने तीनों ट्रकों को बोलकुन्दा आमडीया गाँव के समीप जबरन रुकवाया। तीनों ट्रक के चालक एव खलासी फरार होने में सफल रहा। ।

ट्रक में काफी संख्या में जर्सी दुधारू गाय को लादा गया था। इधर सालानपुर थाना ने स्थानीय लोगों के सहयोग से तीनों ट्रक को जब्त कर पूछताछ के लिए सालानपुर थाना ले जाया गया ।

पुलिस ने इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया है

जब्त किए गए 12 चक्का ट्रक संख्या डब्लू बी 37 डी 2966 में 16 जानवर,जिसमें 14 गाय दो बाछा लदा था। वहीं डब्लू बी 33 ए 7851 में 14 पशु लदा हुआ था, जिसमें से 4 बाछा व 10 गाय, ट्रक संख्या डब्लू बी 37 डी 2266 में 17 पशु भरा था, जिसमें से 5 बाछा व 12 गाय को जैसे तैसी लादा गया था।

Last updated: मार्च 10th, 2019 by kajal Mitra