लोयाबाद -सिजुआ क्षेत्र सं 5 के कनकनी कोलियरी अन्तराल में कनकनी 7 नंबर ट्रांसफर्मर घर के समीप 550 बोल्ट के पोल में सटने से सूरज भुईयांं की गर्भवती गाय की मौत घटनास्थल पर हो गई।
इसको लेकर कनकनी कोलियरी गेट के समीप में प्रबंधक के खिलाफ जमकर नारे बाजी किया गया तथा कांटा घर जाने वाली आउटसोर्सिंग कनकनी कोलियरी रोड को घंटों जाम करके रखा ।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि मंगलवार की रात में वर्षा हो रही थी और बुधवार की सुबह लगभग 8 बजे गाय को खोलकर छोड़ दिया गया। जब ट्रांसफर्मर घर के नजदीक में 550 बोल्ट की पोल के पास जैसे ही गाय पहुँची की उसे करंट मार दिया और गाय को घटनास्थल के पास ही मौत हो गई , जिसके चलते गाय की मालिक सूरज भुईयांँ सहित ग्रामीणों ने कनकनी कोलियरी प्रबंधक को खबर कर गाय मरने का मुआवजा की मांग करने लगे ।
इस पर बीसीसीएल के कनकनी कोलियरी मैनेजर संतोष कुमार चौधरी ने मुहावजा देने से हाथ उठा लिये और उल्टे ग्रामीणों सहित गाय की मालिक को सरकारी सम्पत्ति के इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए केस करने की धमकी दी ।
सूरज भुईयांँ ने बताया कि मेरी लगभग 45000 हजार रुपये का नुकसान हुआ है और इसके पहले भी घटना घट चुकी है। प्रबंधक सहित बिजली मिस्त्री को कई बार खबर कर चुके है । कनकनी कोलियरी मैनेजर एवं प्रबंधक अपनी जिम्मेदारी नहीं लेते है । यहाँ पर रह रहे लगभग 250 आबादी वाले क्षेत्र में बीसीसीएल एवं गैर बीसीसीएल क्वार्टर में जहाँ प्रबंधक देखने तक नहीं पहुँची न ही अपनी कोई बिजली मिस्त्री को घटना स्थल पर भेजे । अगर समय रहते हुए प्रबंधक ध्यान नहीं देते है तो कभी भी इससे भी बड़ा हादसा को टाल नहीं सकते है ।
इस मौके पर चारित्र भुईयांं, उपेन्द्र भुईयांं, इन्द्रदेव भुईयांं, मनोज भुईयांं, गोपी चन्द्रवंशी, संजय भुईयांं, विक्की भुईयांं